नवादा स्टेशन पर जल्द ही इन सुपरफास्ट ट्रेनों का हो सकता है ठहराव, रेल मंत्री से मिले सांसद; यहां पढ़ें क्या हुई बात
नवादा स्टेशन पर तीन सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है। राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मंगलवार को शिष्टाचार मुलाकात कर बिहार में रेलवे सुविधाएं बढ़ाने एवं रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने रेल मंत्री से बिहार के कई स्टेशनों पर कोरोना काल में बंद किए गए ट्रेनों के ठहराव को फिर से शुरू कराने का आग्रह किया।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मंगलवार को शिष्टाचार मुलाकात कर बिहार में रेलवे सुविधाएं बढ़ाने एवं रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया।
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने स्थानीय जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हए रेल मंत्री से बिहार के कई स्टेशनों पर कोरोना काल में बंद किए गए ट्रेनों के ठहराव को फिर से शुरू कराने का आग्रह किया।
काशीचक स्टेशन के निकट रेल समपार फाटक के निर्माण का आग्रह
उन्होंने नवादा स्टेशन पर जसीडीह-पुणे साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव व नवादा के काशीचक स्टेशन के निकट रेल समपार फाटक के निर्माण का आग्रह किया। वहीं, पावापुरी स्टेशन पर श्रमजीवी व बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस के ठहराव का भी आग्रह किया।विवेक ठाकुर ने मुंगेर के बड़हिया, कजरा, मननपुर, मनकट्ठा, भुलई, उरैन, डुमरी इत्यादि स्टेशनों पर कोरोना काल में रोके गए ट्रेन ठहराव को पुनः बहाल करने का अनुरोध किया। मुलाकात के दौरान ही अश्विनी वैष्णव ने इन सभी बिंदुओं पर शीघ्र फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें-
किसी ने खाई नींद की गोली तो कोई शादी से पहले दुल्हन से मिलने पहुंचा कॉलेज... कुछ ऐसी है बिहार के इन प्रमुख नेताओं की लव स्टोरीBihar Politics: PM Modi से मिलने आज दिल्ली रवाना होंगे CM नीतीश कुमार, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।