Move to Jagran APP

अब सुबह 07.10 बजे से पटना के लिए चलेगी राज्यरानी एक्सप्रेस, आज से कई ट्रेनों का बदला समय, देखें नया टाइम-टेबल

सहरसा से पटना के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा स्टेशन से अब सुबह 07.10 बजे चलेगी। वहीं कई पटना रूट की कई ट्रेनों का समय बदला गया है। इसके अलावा काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस आज से करहिया हाल्ट पर भी रुकेगी। बताया जा रहा है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और राजगीर के बीच तीन अक्टूबर से एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 02 Oct 2023 08:07 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण टीम, पटना/सहरसा/बांका/बक्सर। एक अक्टूबर से सहरसा से खुलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में समय परिवर्तन किया गया है। सहरसा से पटना के बीच चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा स्टेशन से अब सुबह 07.10 बजे खुलेगी। इससे पहले राज्यरानी सुबह 07.15 बजे खुलती थी।

इसी तरह कोसी एक्सप्रेस ट्रेन अब सुबह 04.00 बजे सहरसा से पटना के लिए खुलेगी। पहले कोसी सहरसा से सुबह 04.40 बजे खुलती थी। कोसी एक्सप्रेस ट्रेन अब पटना सुबह 09.50 बजे पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन सुबह 10.50 बजे पहुंचने का समय निर्धारित थी।

इसी तरह रात में सहरसा से पाटलिपुत्रा के बीच चल रही जनहित एक्सप्रेस ट्रेन अब सहरसा से 11.20 बजे खुलेगी। पहले जनहित रात के 11.30 बजे खुलती थी। जानकी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह में 03.20 बजे खुलेगी। पहले जानकी एक्सप्रेस ट्रेन 03.30 बजे सहरसा से खुलती थी।

इंटरसिटी, गरीब रथ व वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कई ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत निर्धारित समय सारिणी अनुसार ही हेागा।

ट्रेनों के समय सारिणी में परिवर्तन किए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है। हालांकि एक अक्टूबर से ट्रेनों के समय सारिणी में परिवर्तन होने की सूचना पहले से निर्धारित थी।

पहले दिन नौ बजकर 56 मिनट पर पटना पहुंच गई ट्रेन

रेलवे की नई समय सारिणी एक अक्टूबर से लागू हुई है। नई समय सारिणी के अनुसार रविवार को पहले दिन 18625 कोसी एक्सप्रेस बेगूसराय सुबह छह बजकर 16 मिनट पर पहुंची और दो मिनट ठहराव के बाद पटना के लिए रवाना हुई।

उक्त ट्रेन पहली बार नौ बजकर 56 मिनट पर पटना स्टेशन पहुंच गई। रविवार को दर्जनों यात्रियों के आने के पहले ही ट्रेन खुल गई वहीं बदली समय सारिणी का बेगूसराय के लोगों ने स्वागत किया है।

करहिया हाल्ट पर आज से रुकेगी काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

15125-26 काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस आज से करहिया हाल्ट पर भी रुकेगी। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बनारस और पटना के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 15125/26 बनारस-पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के अंतर्गत करहिया हाल्ट पर प्रायोगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

यह गाड़ी डाउन में सुबह 08.32 बजे करहिया हाल्ट पहुंचेगी तथा 08.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 15126 पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस शाम 19.00 बजे करहिया हाल्ट पहुंचेगी तथा 19.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

राजगीर से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और राजगीर के मध्य कल तीन अक्टूबर से एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। यह ट्रेन हर दिन बख्तियारपुर होकर अगले आदेश तक चलेगी। पूर्व मध्य रेल द्वारा जारी सूचना के अनुसार विशेष गाड़ी ( 03250) पटना से 9.20 बजे खुलकर 09.28 में राजेन्द्र नगर पहुंचेगी।

9.36 बजे गुलजारबाग, 9.43 बजे पटना सिटी 9.55 बजे फतुहा 10.05 बजे खुसरुपुर 11.14 बजे करौटा, 10.38 बजे बख्तियारपुर 10.52 बजे हरनौत, 11.13 बजे बिहारशरीफ, 11. 27 बजे नालंदा में रुकेगी और 12.20 बजे राजगीर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- 30 सितम्बर से चलेगी आरा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, 28-29 के बीच होगा ट्रायल;सैकड़ों यात्रियों को मिलेगा लाभ

यही ट्रेन डाउन में (03249) राजगीर से 3.10 खुलेगी और 3. 30 बजे नालंदा पहुंचेगी। 3.45 बजे बिहारशरीफ में आगमन होगा। जबकि 4.05 बजे हरनौत, 4. 35 बजे बख्तियारपुर, 4.46 बजे करौटा, 4.55 बजे खुसरुपुर, 5.11 बजे फतुहा, 5.23 बजे पटना सिटी, 5:31 बजे गुलजार बाग एवं 5.40 बजे राजेन्द्र नगर पहुंचेगी।

ट्रेन 6.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का तीन कोच, शयनयान श्रेणी के सात कोच एवं साधारण श्रेणी के सात कोच होंगे। हरनौत के आसपास कार्यरत कर्मियों को पटना जाने वालों को इस ट्रेन से सहूलियत हो जाएगी।

बांका जंक्शन से खुलने वाली सभी ट्रेन के समय में हुआ परिवर्तन

बांका जंक्शन से खुलने वाली सभी ट्रेन के समय सारणी में फेरबदल कर दिया गया है। मालदा व आसनसोल डिवीजन ने नई समय सारणी की घोषणा की है। बांका से राजेंद्रनगर तक जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन अब छह बजकर 40 मिनट पर बांका जंक्शन पहुंचेगी।

वहीं अपने निर्धारित समय नौ बजे से पंद्रह मिनट पहले आठ बजकर 45 मिनट पर बांका जंक्शन से खुलेगी। ठीक इसी तरह बांका से खुलकर भागलपुर जाने वाले डीएमयू ट्रेन छह बजकर 45 मिनट में बांका जंक्शन पर आएगी और दस बजकर बीस मिनट पर बांका से खुलकर भागलपुर के लिए जाएगी।

जबकि अंडाल से खुलकर बांका आने वाली ट्रेन अब दस मिनट पहले बारह बजकर पांच मिनट पर बांका जंक्शन पहुंचेगी। वहीं अपने निर्धारित समय से पंद्रह मिनट बाद साढ़े बारह बजे ये ट्रेन खुलकर अंडाल के लिए प्रस्थान करेगी।

ठीक इसी तरह जमालपुर देवघर ट्रेन के समय में भी परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन अब आठ बजकर 43 मिनट पर बांका जंक्शन पहुंचेगी। जबकि यहां से यह ट्रेन आठ बजकर 48 मिनट पर देवघर के लिए खुलेगी। वहीं यह ट्रेन वापसी में चार बजकर 50 मिनट पर बांका जंक्शन पहुंचेगी।

ठीक पांच मिनट बाद चार बजकर 55 मिनट पर यह ट्रेन जमालपुर के लिए प्रस्थान करेगी। देवघर अगरतला ट्रेन सोमवार की अहले सुबह अब चार बजकर 25 मिनट पर आएगी।

यह भी पढ़ें- Train News: बिहारवालों इन 18 ट्रेनों का बदल गया है टाइम टेबल, कई के मार्ग भी बदले; यहां देखें पूरी सूची..

ठीक दो मिनट बाद यह ट्रेन देवघर के लिए प्रस्थान कर जाएगी। स्टेशन मास्टर यतीद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों ही डिवीजन ने अपनी-अपनी ट्रेन की नई समय सारणी निर्धारित किया है। अब यात्रियों को इसी समय यह ट्रेन बांका से मिलेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।