Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर इस अंदाज में दें शुभकामना, भाई-बहन का रिश्ता होगा और मजबूत
आज रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है। पटना सहित पूरे बिहार में पर्व का उत्साह है। इस खास मौके पर आप खास तरीके से शुभकामना देकर अपने प्यारे भाई और प्यारी बहन को और खुश कर सकते हैं।
By Vyas ChandraEdited By: Updated: Sun, 22 Aug 2021 08:58 AM (IST)
पटना, आनलाइन डेस्क। Raksha Bandhan 2021: भाई-बहनों के अटूट स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन रविवार को मनाया जाएगा। सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह त्योहार विश्वास और भरोसे के संबंधों को और मजबूत करता है। हालांकि कई भाई-बहन ऐसे भी हैं जो इस अहम दिन भी मिल नहीं पाएंगे। कहीं नौकरी की मजबूरी तो कहीं कोरोना की बंदिशें हैं। दूर रहने वाले भाई-बहन प्यार भरा संदेश, तस्वीरें भेजकर अपने स्नेह को प्रकट करेंगे। ऐसे में कुछ ऐसे मैसेज और तस्वीरें हैं, जो उनके रिश्ते को और मजबूत करेगा। हम आपके लिए चुन-चुन कर ऐसे ही कुछ संदेश लाए हैं।
अपनी बहन को ये संदेश भेज सकते हैं- ये पल कुछ खास हैं
बहन के हाथ में भाई का हाथ है मेरी बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरी सुकून की खातिर तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं तोड़े से भी ना टूटे ये ऐसा बंधन है इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है Happy Raksha Bandhan 2021our togetherness is like invisible thread which is binded by our love. Happy Raksha Bandhan भैया को यह संदेश भेजकर करें अपने स्नेह का इजहार
you have always been my best friend. holding my hand, making sure the road i travelled on was free of obstacles. There can't be a better brother than you in this whole world. Wishing you the best in life always. Happy Raksha Bandhan लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भैया साहित्य में रुचि रखने वाली बहनें माखनलाल चतुर्वेदी की कविता की इन पंक्तियों को अपने प्यारे भैया को भेज सकती हैं। अच्छे भैया मेरे, सबसे प्यारे भैया मेरे, तुम हो मेरे रखवाले, मुझसे राखी बंधवा ले
ये कविता भी भाई-बहन का प्रेम दर्शाती है। कैसी भी एक बहन होनी चाहिएबड़ी हो तो मां-बाप से बचाने वाली छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छिपने वाली यह संदेश भी प्रेम की अभिव्यक्ति दर्शाती है। भाई-बहन का शुभ दिन है आज कलाई पर सजा है राखी का ताज बहना की आंखों में है बहुत प्यार
भाई के हाथों मिलेगा उपहार इसके अलावा सरल पंक्तियों में लिखे संदेश भी भाई-बहन एक-दूसरे को भेज सकते हैं। कठिन समय में मेरा साथ देने वाले मेरे लिए हर जगह खड़ा होनेवालेमेरे भाई आपको मिले हर खुशियांकभी न आए गम, खुशियां तेरे हवाले Happy Raksha Bandhan Bhaiya अंधेरी और लंबी सड़क के किनारे भाई एक दीये के समान होते हैं। वे दूरी कम नहीं करते लेकिन मार्ग को रोशन बनाते हैं। लव यू भैया
जब संकट में थी, तुमने मेरा साथ दिया जब डरी तब मेरी रक्षा की, मेरे लिए आपकी कृतज्ञता के लिए शब्द नहीं रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।