रक्षाबंधन 2023: मनाइए जागरण के साथ; भेजिए, यादगार तस्वीरें और भाई या बहन के लिए खास संदेश...
रिश्तों की डोर... प्यारी यादें भाई-बहन के अटूट प्रेम व बंधन के त्योहार रक्षाबंधन को बनाइए इस बार बेहद खास। जागरण के साथ शेयर कीजिए अपने भाई-बहन के साथ की तस्वीरें और उनके लिए लिखा गया प्यार भरा संदेश। हम आपकी यादगार तस्वीरों और संदेशों को जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे तो फिर देर किस बात की उठाइए फोन और लिख भेजिए अपने भाई या बहन के लिए संदेश...
By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Tue, 29 Aug 2023 09:12 PM (IST)
रिश्तों की डोर... प्यारी यादें
भाई-बहन के अटूट प्रेम व बंधन के त्योहार रक्षाबंधन को बनाइए इस बार बेहद खास। जागरण के साथ शेयर कीजिए अपने भाई-बहन के साथ की तस्वीरें और उनके लिए लिखा गया प्यार भरा संदेश। हम आपकी यादगार तस्वीरों और प्रेम में पगे शुभ संदेशों को जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे तो फिर देर किस बात की। उठाइए फोन और लिख भेजिए अपने भाई या बहन के लिए संदेश और उनके साथ कीतस्वीरें ...
रक्षाबंधन को लेकर बाजार गुलजार हैं। देश भर में भाई-बहन के अटूट प्रेम व बंधन का यह त्योहार इस बार 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। बहनें प्यारे भइया के लिए राखियों के ढेर से चुनकर खास राखी और उनकी पसंदीदा मिठाई की खरीदारी में जुटी हैं तो वहीं भाई अपनी प्यारी बहना के लिए उपहार खरीदने में लगे हैं।
रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए जागरण की पहल
भाई-बहन के इस प्यार को और यादगार बनाने के लिए जागरण ने भी अपने सुधी पाठकों के लिए की है एक विशेष पहल। www.jagran.com पर बनाया गया है रक्षाबंधन 2023 के लिए 'रिश्तों की डोर... प्यारी यादें' नाम से एक अलग पेज। यहां आपकी ओर से भेजी गईं राखी के त्योहार की यादगार तस्वीरों और भाई या बहन के लिए लिखे गए खास संदेश को प्रकाशित किया जाएगा।
कैसे भेजें तस्वीरें और संदेश?
आप www.jagran.com पर रिश्तों की डोर... प्यारी यादें नाम से बने पेज पर जाएंगे तो 'रक्षाबंधन की शुभकामनाएं' लिखा नजर आएगा। इसके नीचे दिए गए कॉलम में आपकी जानकारी- नाम, पता, ईमेल आईडी और नंबर लिखना होगा। सबसे नीचे एक के बॉक्स में Write a slogan की जगह पर अपना मैसेज लिख दीजिए और यादगार तस्वीरों को अपलोड करने के बाद सबमिट कर दीजिए।
आपके द्वारा भेजी गईं तस्वीरों और मैसेज को फिर जागरण पेज पर लाइव किया जाएगा, जिन्हें आप अपने परिवार-रिश्तेदार और दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।नोट- आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी गोपनीय रखी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।