Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन के लिए स्पेशल तैयारी, दुनिया में कहीं भी 6 दिन में राखी पहुंचा देगा डाक विभाग
रक्षाबंधन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बीच डाक विभाग ने स्पेशल तैयारी की है। मिली जानकारी के अनुसार छह दिन में दुनिया के किसी भी जगह पर राखी पहुंच जाएगी। अगर भारत की बात करें तो डाक विभाग तीन दिन में देश के किसी भी कोने में राखी पहुंचा देगा। विभाग बिहार के पांच बड़े शहरों में रंगीन बॉक्स भी लगाने जा रहा है।
जागरण संवाददाता, पटना। दुनिया के किसी भी हिस्से में भाई को छह दिनों में बहन की राखी मिल जाएगी। वहीं देश में पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर अन्य जगहों पर तीन दिनों में कलाई पर सजने वाला रक्षासूत्र, चंदन और अक्षत डाक विभाग पहुंचाएगा।
रक्षाबंधन को लेकर भारतीय डाक विभाग ने तैयारी कर ली है। पूर्वोत्तर राज्यों में चार से पांच तो देश के अन्य किसी भी हिस्से में तीन दिनों में राखियां पहुंचा दी जाएंगी। डाक विभाग ने बिहार के पांच जिलों के मुख्य डाकघर में 20-20 रंगीन बाक्स लगाने का निर्णय लिया है। ये बाक्स शहर के अनुसार रखे जाएंगे।
इसमें डाली जानी वाली राखियों को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया एवं दरभंगा में यह व्यवस्था होगी।
छुट्टी में भी होगी राखी की डिलेवरी
डाक विभाग की ओर से सभी जिलों में राखी स्पेशल सेट चलाने का भी निर्णय हुआ है। इसमें रक्षाबंधन के दो दिन पहले से राखी के दिन तक छुट्टी होने के बाद भी कर्मियों की विशेष ड्यूटी होगी। आखिरी राशि की डिलेवरी तक कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। छुट्टी के दिन भी राखी की डिलेवरी सुनिश्चित कराई जाएगी।
तैयार हुआ विशेष लिफाफा, विदेशों में स्पेशल क्लीयरेंस
डाक विभाग की ओर से राखी के लिए चार-पांच रंगों में विशेष लिफाफा तैयार किया गया है। यह वाटरप्रूफ होगा।500 शिव मंदिरों में गंगोत्री का गंगा जल
डाक विभाग की ओर से सावन के लिए गंगोत्री का गंगा जल शिवालयों में पहुंचाया जा रहा है। राज्य के करीब पांच सौ शिव मंदिरों में गंगोत्री के गंगा जल से भरी बोतल बेची जा रही है। इसकी कीमत 30 रुपये है।
पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़ दें तो देश के किसी भी कोने में भाई तक बहन की राखी तीन दिनों में पहुंचाई जा सकती है, जबकि विदेश में पांच-छह दिनों में पहुंच जाएगी। इसके अतिरिक्त सावन में राज्य के पांच सौ शिवालयों में गंगा जल बेचा जा रहा है। पहली सोमवारी को 18-20 हजार बोतल गंगोत्री का गंगाजल बेचा जा चुका है। - अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार सर्किल।यह भी पढ़ें-
Raksha Bandhan 2024: डाक विभाग की अनोखी पहल, वाटर प्रूफ लिफाफे में सुरक्षित रख सकेंगे राखी; महज दस रुपए है कीमतRaksha Bandhan 2024: इस साल कब है रक्षा बंधन? नोट करें सही डेट, शुभ मुहूर्त एवं भद्रा समय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।