मसौढी में भाजपा सासंद राम कृपाल यादव की गाड़ी पर फायरिंग के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य फरार हैं। इस मामले में सांसद ने गोपालपुर मठ के अखिलेश यादव सूरज यादव बिट्टू यादव विकास यादव गौतम यादव आदित्य यादव सत्येंद्र यादव सागर यादव और सौंटी यादव के अलावे 35-40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी।
संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। शनिवार की देर शाम थाना के तिनेरी से लौटने के दौरान पटना- गया- डोभी सडक मार्ग (एनएच-22) स्थित थाना के तिनेरी मोड़ के पास सासंद रामकृपाल यादव की गाड़ी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि, अन्य आरोपित फिलहाल फरार बताए जाते हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी। इस मामले में सांसद ने गोपालपुर मठ के अखिलेश यादव, सूरज यादव, बिट्टू यादव, विकास यादव, गौतम यादव, आदित्य यादव, सत्येंद्र यादव, सागर यादव और सौंटी यादव के अलावे 35-40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी। बताया जाता है कि सभी आरोपित राजद समर्थक हैं।
इधर, पुलिस ने छापामारी कर आरोपितों में से एक गोपालपुर मठ के उमेश यादव के पुत्र विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फिलहाल अन्य आरोपित फरार बताए जाते हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।
उक्त मामले की जांच और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ नभ वैभव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है।
क्या है मामला
शनिवार को दोपहर मध्य विद्यालय, तिनेरी स्थित मतदान केंद्र संख्या–178 पर स्थानीय राजद विधायक रेखा देवी और उनके समर्थकों के साथ तिनेरी के कुछ मतदाताओं की झड़प हो गई थी। सूचना पाकर घटना की जानकारी लेने सांसद रामकृपाल यादव शनिवार की देर शाम तिनेरी पहुंचे थे।
ग्रामीणों से बात कर जैसे ही एनएच-22 स्थित तिनेरी मोड़ के पास सड़क पर उनकी गाड़ी पहुंची थी। उतर दिशा में पूर्व से रहे बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उनकी गाडी पर फायरिंग कर दी थी। हालाकि इसमें सांसद बाल बाल बच गए थे और उनकी गाड़ी भी सुरक्षित थी।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वहां सड़क जाम कर दिया
इधर, अचानक हुई फायरिंग के कारण वे दक्षिण दिशा में नदौल की ओर चल दिए थे। बताया जाता है कि सांसद बिना अंगक्षक के ही थे। इस बीच, उनके साथ उन्हें सड़क पर छोड़ने आए तिनेरी के कुणाल कुमार को बदमाशों ने पिस्तौल के बट से मारकर सिर फोड़ दिया व मुखिया रीना कुमारी के पति शशि कुमार की भी पिटाई कर दी।
इस घटना की जानकारी होते ही सांसद फिर तिनेरी मोड़ के पास पहुंचे थे और एसएसपी को सूचनना दी थी। इस बीच घटना के विरोध में और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वहां सड़क जाम कर दिया था।
फिलहाल फायरिंग के साक्ष्य नहीं
सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी ने बताया कि फिलहाल सांसद पर फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास खोखा भी नहीं मिला है। एफएसएल की टीम भी साक्ष्य का पता करने में लगी हुई है।
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और एसआईटीम का गठन कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
विधायक ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी
शनिवार की दोपहर में मतदान के दौरान मध्य विद्यालय, तिनेरी स्थित मतदान केंद्र संख्या – 178 पर ग्रामीणों से हुई झड़प के मामले में विधायक रेखा देवी ने तिनेरी गांव के 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की है।
भाजपा पर ये आरोप
इनमें तिनेरी मुखिया रीना कुमारी, उनके पति शशि कुमार, पूर्व मुखिया राकेश कुमार, मनीष कुमार, विपुल कुमार, रजनीकांत शर्मा, चितरंजन सिंह, बिट्टू कुमार, सुनील सिंह, राजनंदन शर्मा और रामपुकार शर्मा शामिल हैं। बताया जाता है कि सभी आरोपित भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं।
आरोप है कि शनिवार की सुबह राजद के पोलिंग एजेंट को भगा कर आरोपितों ने बूथ पर कब्जा कर लिया था। इसकी जानकारी होने पर जब विधायक वहां पहुंची तो उन्होंने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया था। साथ ही आरोपितों ने उनके साथ रहे राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बीएन सहाय के साथ भी मारपीट की थी।
वहीं, तिनेरी के मतदाताओं का आरोप था कि विधायक मतदान केंद्र में मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रही थी। इसका विरोध वहां मतदान के लिए पंक्ति में खडे मतदाताओं ने किया था, जिससे वहां हंगामे की स्थिति व्याप्त हो गई थी। बाद में वहां मौजूद पुलिस बल के सहयोग से विधायक चली गईं। इस दौरान मतदान भी प्रभावित हुआ था।
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election : काउंटिंग से एक दिन पहले RJD-BJP कार्यालय में बढ़ी हलचल, बक्सर में BSP के बयान ने मचाई खलबलीExit Poll आने के बाद गरमाई सियासत, JDU ने रायबरेली सीट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी; कहा- इनकी हालत...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।