RJD में फिर लौटे रमई राम, तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता; कहा- अनुभव का मिलेगा लाभ
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता रमई राम फिर राजद में लौट आए। रविवार को पटना के हज भवन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई।
By Rajesh ThakurEdited By: Updated: Sun, 22 Sep 2019 10:06 PM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता रमई राम फिर राजद में लौट आए। रविवार को पटना के हज भवन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई। मिलन समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने रमई राम के आने से राजद सगंठन को मजबूती मिलेगी। वह मेरे पिता लालू प्रसाद के साथ काम कर चुके हैं। अब मुझे भी उनका साथ मिलेगा।
विदित हो कि बोचहां से कई बार विधायक चुने गए रमई राम नौवें दशक में लालू प्रसाद के साथ थे और जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष भी बनाए गए थे। उसके बाद नीतीश कुमार के साथ चले गए और बिहार सरकार में मंत्री भी रहे। लोकसभा चुनाव से पहले वह शरद यादव का दामन थाम लिया। शरद ने रमई को अपनी नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था। हालांकि बाद में शरद ने खुद अपनी नई पार्टी को अलविदा करके राजद के टिकट पर मधेपुरा से चुनाव लड़ा। उस वक्त राजद में जाने का रमई ने भी प्रयास किया। रांची जाकर लालू प्रसाद से मुलाकात भी की, किंतु बात नहीं बनी।
डबल इंजन की सरकार भी विफल : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। फिर भी सरकार विफल है। तरक्की नहीं दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि सांप्रदायिक सदभाव बरकरार रहेगा। किंतु कई राज्यों में मॉब लिंचिंग, हत्या, दुष्कर्म, अपहरण एवं भ्रष्टाचार की घटनाएं बढ़ी हैं। तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के दोषियों को बचाने का आरोप मुख्यमंत्री पर लगाया और कहा कि मोतिहारी में दोबारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। सृजन समेत कई घोटाले के दोषियों को पकडऩे में सरकार विफल है।
समारोह में ये रहे उपस्थितमिलन समारोह में राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, सूर्यदेव राय, पूर्व सांसद सीताराम यादव, राजवंशी महतो, विधायक विजय प्रकाश, सुदय यादव, रामदेव यादव, आजाद गांधी, मिथिलेश प्रसाद, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो. शैलेंद्र कुमार सिंह, देवमुनी सिंह यादव, मो. कारी सोहैब, जयशंकर यादव, चंदन यादव, अनिल महतो, पंछीलाल राय समेत कई लोग मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।