रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट : पाच जोन में खेले जाएंगे मुकाबले
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 14 मई से खेला जाएगा। यह खेल राज्य के पांच जोनल केंद्रों पर खेला जाएगा।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 12 May 2018 03:53 PM (IST)
पटना [जेएनएन]। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 14 मई से राज्य के पांच जोनल केंद्रों पर खेले जाएंगे। इसकी घोषणा करते हुए बीसीए के सचिव रवि शकर प्रसाद सिह ने बताया कि ईस्ट जोन पूल ए में बेगूसराय, बाका, जमुई तथा भागलपुर को शामिल किया गया है। इसका मैच जमुई में तथा पूल बी में किशनगज, पूर्णिया, कटिहार तथा अररिया को रखा गया है। इसका मैच कटिहार में खेला जाएगा। इसी तरह सेट्रल जोन के पूल सी में पटना, जहानाबाद, वैशाली तथा नालदा शामिल हैं। इन टीमों के मुकाबले वैशाली में होंगे।
सेंट्रल जोन पूल डी में नवादा, मुंगेर, शेखपुरा व लखीसराय को रखा गया है। इन सभी के मैच शेखपुरा में होंगे। साउथ जोन पूल-ई में औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास तथा गया को शामिल किया गया है। कैमूर में इनके मुकाबले होंगे। साउथ जोन पूल एफ में भोजपुर, अरवल और बक्सर को शामिल किया गया है। अरवल में ये टीमें आमने-सामने होंगी। पूल जी में दरभगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी तथा मधुबनी को शामिल किया गया है। इन टीमों के मुकाबले मधुबनी में होंगे। इसी तरह पूल एच में सहरसा, सुपौल, मधेपुरा व खगड़िया को शामिल किया गया है। इन सबों के मैच सहरसा में होंगे। वेस्ट जोन के पूल आई में पूर्वी चपारण, प›िमी चपारण, मुजफ्फरपुर तथा शिवहर शामिल हैं। इन सभी टीमों के मैच पश्चिमी चपारण में होंगे। वेस्ट जोन के पूल जे में सारण, सिवान तथा गोपालगज को शामिल किया गया है। इन टीमों के मैच सारण में होंगे। कार्यक्रम : 14 मई : बाका-जमुई, पूर्णिया-कटिहार, नवादा-लखीसराय, कैमूर-गया, अरवल-बक्सर, दरभगा-मधुबनी, सहरसा-खगड़िया, पश्चिम चपारण-मुजफ्फरपुर, सारण-गोपालगज, 15 मई : बाका-भागलपुर, किशनगज-अररिया, पटना-नालदा, नवादा-शेखपुरा, औरंगाबाद-गया, भोजपुर-बक्सर, दरभगा-सीतामढ़ी, सुपौल-खगड़िया, पूर्वी चपारण-मुजफ्फरपुर, सारण-सिवान, 16 मई : बेगूसराय-भागलपुर, किशनगज-कटिहार, जहानाबाद-नालदा, मुंगेर-लखीसराय, औरंगाबाद-रोहतास, भोजपुर-अरवल, समस्तीपुर-सीतामढ़ी, सहरसा-मधेपुरा, पूर्वी चपारण-शिवहर, सिवान-गोपालगंज, 17 मई : बेगूसराय-जमुई, अररिया-कटिहार, जहानाबाद-वैशाली, नवादा-मुंगेर, गया-रोहतास, दरभगा-समस्तीपुर, मधेपुरा-खगड़िया, मुजफ्फरपुर-शिवहर, 18 मई : जमुई-भागलपुर, किशनगज-पूर्णिया, वैशाली-नालदा, मुंगेर-शेखपुरा, औरंगाबाद-कैमूर, सीतामढ़ी-मधुबनी, सुपौल-सहरसा, पूर्वी चपारण-पश्चिम चपारण, 19 मई : बेगूसराय-बाका, पूर्णिया-अररिया, पटना-जहानाबाद, शेखपुरा-लखीसराय, रोहतास-कैमूर, समस्तीपुर-मधुबनी, सुपौल-मधेपुरा, पश्चिम चपारण-शिवहर, 20 मई : पटना-वैशाली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।