Ranji Trophy 2024: बिहार के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर आंध्र प्रदेश, शतक से चूके राघवेंद्र, शुरुआती गेंदबाज भी रहे फ्लॉप
Bihar Ranji Trophy राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप मुकाबले में शनिवार को आंध्र प्रदेश ने बिहार पर 131 रन की बढ़त ले ली। मेजबान टीम के 182 रन के मुकाबले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान आंध्र प्रदेश की टीम ने 86 ओवर में पांच विकेट पर 313 रन बना लिए हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। Ranji Trophy Bihar: राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप मुकाबले में शनिवार को आंध्र प्रदेश ने बिहार पर 131 रन की बढ़त ले ली। मेजबान टीम के 182 रन के मुकाबले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान आंध्र प्रदेश की टीम ने 86 ओवर में पांच विकेट पर 313 रन बना लिए हैं।
एसके राशिद 76 व नीतीश रेड्डी 39 पर अविजित हैं। हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए 92 रन बनाने वाले बिहार के राघवेंद्र प्रताप ने दो विकेट भी लिए।
आंध्र के खिलाफ बिहार के शुरुआती गेंदबाज वीर प्रताप और नवाज सफलता नहीं पा सके। तीसरे गेंदबाज के रूप में आए शकीबुल गनी ने पारसनाथ (31) को बोल्ड कर 51 के स्कोर पर पहली कामयाबी दिलाई। भारतीय टीम के सदस्य हनुमा विहारी (12) को कप्तान आशुतोष अमन ने राघवेंद्र के हाथों कैच करा जल्द पवेलियन भेज दिया।
बिहार की बल्लेबाजी के दौरान शतक से चूकने वाले राघवेंद्र ने हरफनमौला प्रदर्शन दिखाया और सलामी बल्लेबाज यूएमएस गिरिनाथ (41) और फार्म में चल रहे कप्तान रिकी भुई (58) को चलता किया।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एसके राशिद 115 गेंदों में 13 चौके के साथ 76 रन पर नीतीश रेड्डी 39 रन के साथ क्रीज पर बने हुए हैं। दोनों के बीच 101 रन की साझेदारी हो चुकी है। बिहार की तरफ से कप्तान आशुतोष अमन और राघवेंद्र प्रताप ने दो-दो और शकीबल गनी ने एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ेंBihar Politics: बिहार में कांग्रेस को तोड़ने की तैयारी तेज, 10 से अधिक विधायक बदल सकते हैं पाला; क्या होगा बड़ा खेला?
Nitish Kumar: एनडीए में आते ही नीतीश कुमार का बड़ा एक्शन, कई आयोगों के अध्यक्ष और सदस्य को हटाया, सामने आई यह वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।