Bihar Ranji Trophy: बिहार के गेंदबाजों ने मुंबई को खूब छकाया, इस बॉलर ने लिए चार विकेट; स्टार प्लेयरों ने मैच से बनाई दूरी
Bihar News पटना में भी पहली बार ही एलीट ग्रुप का मैच हो रहा है। मोइनुल हक स्टेडियम में हो रहे इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्रिकेट फैंस के बीच मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और धवल कुलकर्णी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं लेकिन मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे तुषार देशपांडे इस मैच में नहीं खेल रहे।
जागरण संवाददाता, पटना। Ranji Trophy Bihar vs Mumbai: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आपसी विवाद की काली छाया के बीच रणजी ट्राफी के एलीट ग्रुप का मैच शुक्रवार से शुरू हुआ। बिहार ने टास जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 67 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 235 रन बना लिए। बिहार के गेंदबाजों ने मुंबई को खूब छकाया।
मुंबई की ओर से सर्वाधिक 65 रन भूपेन लालवानी ने बनाए, जिन्हें सकीबुल गनी ने कैच आउट कराया। मुंबई के तीन खिलाड़ी दहाई अंकों में भी रन नहीं बना सके, जबकि एक को बिना खाता खोले लौटना पड़ा। सुवेद पारकर के 50 रन बनाकर आउट होने के बाद मुंबई की पारी सिमटती दिखी।
इसके बाद मैदान में उतरे शिवम दुबे और तनुष कोटियन की जोड़ी ने स्कोर सम्मानजक स्थिति में पहुंचाया। शिवम ने 41 और तनुष ने 50 रनों की पारी खेली। बिहार की ओर से वीर प्रताप सिंह ने चार विकेट लिए। सकीबुल गनी और हिमांशु सिंह ने दो-दो विकेट झटके।
कप्तान आशुतोष अमन सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं, जिन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिए हैं। इनमें दो मेडन ओवर भी हैं। बिहार की ओर से नवाज ने तीन मेडन ओवर किए।
मुंबई के स्टार प्लेयरों ने मैच से बनाई दूरी
पटना में भी पहली बार ही एलीट ग्रुप का मैच हो रहा है। मोइनुल हक स्टेडियम में हो रहे इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है।क्रिकेट फैंस के बीच मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और धवल कुलकर्णी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, लेकिन फैंस को निराश करने वाली बात रही कि मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे, तुषार देशपांडे और धवल कुलकर्णी इस मैच में नहीं खेल रहे।
अजिंक्य की जगह सम्स मुलानी को कप्तानी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि मुंबई रणजी ट्राफी के इतिहास में सबसे सफल टीम है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।