बिहार में तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की है यह खास अपील
बिहार में कोरोना संक्रमण दर 1.57 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो कि तीसरी लहर की शुरुआती दौर में साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक थी। पटना जिले में भी संक्रमण दर में गिरावट आई है। पटना जिले की संक्रमण दर 23 प्रतिशत से गिरकर 5.63 प्रतिशत हो गई है।
By Vyas ChandraEdited By: Updated: Wed, 26 Jan 2022 08:13 AM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में कोरोना संक्रमण दर 1.57 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि तीसरी लहर की शुरुआती दौर में साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक थी। पटना जिले में भी संक्रमण दर में गिरावट आई है। पटना जिले की संक्रमण दर 23 प्रतिशत से गिरकर 5.63 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को राज्य में कोरोना के 2362 नए संक्रमित मिले हैं। सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है। सोमवार को प्रदेश में 1821 संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1,50,134 कोविड सैंपल की जांच की गई। 1.57 प्रतिशत रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। बीते 24 घंटे में पूर्व से कोरोना संक्रमित रहे 2420 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ दर 96.69 प्रतिशत पर आ गई है।
नए मामलों में पटना अव्वल, पूर्णिया दूसराविभाग ने जारी रिपोर्ट में बताया कि पटना में आज 284 नए केस मिले। दूसरे स्थान पर पूर्णिया रहा। यहां आज 253 नए संक्रमित मिले। जबकि समस्तीपुर में 206, पूर्वी चंपारण में 119, मुजफ्फरपुर में 112 और मधुबनी में 101 नए संक्रमित मिले। विभाग के अनुसार सोमवार से मंगलवार के बीच कोरोना संक्रमण की चपेट में आए और चार लोगों की मौत हुई है। कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर मिलाकर अब तक संक्रमण से 12197 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में लगातार घट रहे संक्रमण के नए मामलेबिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से घट रहे हैं। पटना में भी संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आई है। मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में लोगों से अपील की कि लोग अब ज्यादा सावधानी बरतें। लगातार मामले तभी कम होते जाएंगे जब लोग कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप व्यवहार करेंगे। संजय कुमार ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर में संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़े थे। तीसरी लहर में बिहार की संक्रमण दर साढ़े तीन प्रतिशत से ज्यादा जबकि पटना की संक्रमण दर 23 प्रतिशत से ज्यादा हो गई थी। अब पटना के साथ ही जिलों में नए कोविड केस के साथ ही संक्रमण दर में भी कमी आने लगी है। पटना में संक्रमण दर घटकर 5.63 तक आ गई है
उन्होंने बताया कि पटना के अलावा चार अन्य जिलों में अब भी अन्य जिलों की अपेक्षा संक्रमण दर कुछ अधिक है। पटना के अलावा पूर्णिया में आज की संक्रमण दर 6.76, समस्तीपुर में 5.22 प्रतिशत जबकि पूर्वी चंपारण में संक्रमण दर 2.36 और पश्चिम चंपारण में संक्रमण दर 2.27 प्रतिशत हो गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।