Move to Jagran APP

Bihar Teachers: बिहार के 6 टीचर इस साल बढ़ाएंगे बिहार का मान, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भेजा गया नाम

Bihar Teacher राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए बिहार से छह शिक्षकों के नाम की अनुशंसा शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार से की है। संबंधित शिक्षकों के नाम को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को ऑनलाइन भेज दिया गया है। अब उन्हें सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि हर साल हर राज्य से बेहतरीन शिक्षकों का नाम राज्य से भेजा जाता है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 10 Aug 2024 09:25 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2024 के लिए बिहार से छह शिक्षकों के नाम की अनुशंसा शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार से की है। संबंधित शिक्षकों के नाम को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को ऑनलाइन भेज दिया गया है।

जिन छह शिक्षकों के नाम की अनुशंसा भेजी गई है, उनमें चार पुरुष एवं दो महिला शिक्षक हैं। शनिवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने संबंधित शिक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की।

उनके मुताबिक, कैमूर जिले के न्यू प्राथमिक विद्यालय (तरहनी, कुदरा) के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिकेंद्र कुमार सुमन, पश्चिम चंपारण के उच्च माध्यमिक विद्यालय (डुमरिया ईस्टेट, नरकटियागंज) की सहायक शिक्षिका सुश्री मेरी एडलिन, नवादा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय (हमेजाभारत, सिरदला) के सहायक शिक्षक रंजन कुमार का नाम भेजा गया है।

इसके अलावा, मधुबनी के गंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षिका डा. मीनाक्षी कुमारी एवं सारण के उत्क्रमित मध्य विद्यालय (तेसुआर, एकमा) के सहायक शिक्षक डा. शशिभूषण शाही के नाम की अनुशंसा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए की गई है।

137 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का हुआ सत्यापन

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण निकाय शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन का कार्य जिला मुख्यालय शिवहर स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जारी रही।

शिक्षा विभाग के डीपीएम ऋषिकेश के निर्देशन में आयोजित कैंप में शिक्षा विभाग की टीम ने सक्षमता परीक्षा-1 (2024) उत्तीर्ण स्थानीय निकाय शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन व काउंसलिंग की गई।

तीन अलग-अलग काउंटरों पर कर्मियों ने शिक्षक अभ्यर्थियों का बीएसईबी पोर्टल से दस्तावेज के सत्यापन किया। इस दौरान कुल 150 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 137 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग व प्रमाण पत्रों की जांच हुई।

दो शिक्षक अनुपस्थित रहे। जबकि 11 शिक्षक अभ्यर्थियों की ओटीपी नहीं मिलने के कारण काउंसलिंग नहीं हो पाई। इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों का अटेंडेंस, वेब कैम से फोटो मिलान, आधार व बायोमेट्रिक टटेंडेंस की जांच की गई। अब तक कुल 920 में 821 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच हुई है। 

यह भी पढ़ें-

सक्षमता पास शिक्षकों के कागजातों की जांच तेज, जहानाबाद में 49 टीचरों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा

3 दिन स्कूल से गायब रहे बच्चे तो शिक्षकों का बढ़ जाएगा काम, IAS S Siddharth ने सभी स्कूलों को दे दिया नया टास्क

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।