Move to Jagran APP

CBI और NIA में सब-इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, SSC CGL के 17,727 पदों पर होगी भर्ती; आवेदन शुरू

एसएससी-सीजीएल के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालय विभागों कार्यालयों में ग्रुप बी और सी के पदों को भरा जाएगा। इसमें ग्रुप बी के तहत असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर इंस्पेक्टर एग्जामिनर असिस्टेंट इंर्फोसमेंट ऑफिसर सीबीआई और एनआईए में सब इंस्पेक्टर नारकोटिक्स ब्यूरो में सब इंस्पेक्टर टैक्स असिस्टेंट सहित कुल 34 पदों के लिए 17727 संभावित रिक्तियों पर भर्ती होगी।

By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 25 Jun 2024 03:52 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2024 03:52 PM (IST)
SSC CGL के 17,727 पदों पर होगी भर्ती (फोटो - जागरण)

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। SSC CGL Vacancy 2024 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) के 17,727 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। एसएससी द्वारा वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई तक चलेगी। 25 जुलाई की रात 11 बजे तक फीस जमा की जा सकेगी और फॉर्म में संशोधन 10 से 11 अगस्त को किया जा सकेगा।

एसएससी-सीजीएल के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालय, विभागों, कार्यालयों में ग्रुप बी और सी के पदों को भरा जाएगा।

इसमें ग्रुप बी के तहत असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इंर्फोसमेंट ऑफिसर, सीबीआई और एनआईए में सब इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स ब्यूरो में सब इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और ग्रुप सी के तहत ऑडिटर, एकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट सहित कुल 34 पदों के लिए 17,727 संभावित रिक्तियों पर भर्ती होगी।

रिक्तियों को बाद में बढ़ाया-घटाया जा सकेगा। आवेदन के लिए उम्र सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित है। एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है।

ग्रुप बी और सी पदों पर मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर विस्तृत दिशानिर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

200 नंबर की होगी टियर-1 परीक्षा

सीजीएल टियर-1 परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में और टियर-2 परीक्षा दिसंबर में होगी। टियर-1 परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें 100 प्रश्न होंगे। जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेंटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश कांप्रिहेंशन में 25-25 प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर आधा नंबर काटे जाएंगे।

इन शहरों में होगी परीक्षा

एसएससी मध्यक्षेत्र प्रयागराज के तहत यूपी और बिहार के 13 शहरों में परीक्षा केंद्र बनेंगे। इसमें बिहार में भागलपुर, मुजफ्फरनगर, पटना, पूर्णिया और उत्तर प्रदेश में आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी शहर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- BPSC Head Master Jobs: पटना में सबसे ज्यादा होगी प्रधान अध्यापकों की नियुक्ति, इस आधार पर होगा जिलों का आवंटन

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के 77 बीपीएससी शिक्षकों के सर्टिफिकेट संदिग्ध, आदेश के बाद मचा हड़कंप; 48 घंटे के अंदर...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.