CBI और NIA में सब-इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, SSC CGL के 17,727 पदों पर होगी भर्ती; आवेदन शुरू
एसएससी-सीजीएल के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालय विभागों कार्यालयों में ग्रुप बी और सी के पदों को भरा जाएगा। इसमें ग्रुप बी के तहत असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर इंस्पेक्टर एग्जामिनर असिस्टेंट इंर्फोसमेंट ऑफिसर सीबीआई और एनआईए में सब इंस्पेक्टर नारकोटिक्स ब्यूरो में सब इंस्पेक्टर टैक्स असिस्टेंट सहित कुल 34 पदों के लिए 17727 संभावित रिक्तियों पर भर्ती होगी।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। SSC CGL Vacancy 2024 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) के 17,727 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। एसएससी द्वारा वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई तक चलेगी। 25 जुलाई की रात 11 बजे तक फीस जमा की जा सकेगी और फॉर्म में संशोधन 10 से 11 अगस्त को किया जा सकेगा।
एसएससी-सीजीएल के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालय, विभागों, कार्यालयों में ग्रुप बी और सी के पदों को भरा जाएगा।
इसमें ग्रुप बी के तहत असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इंर्फोसमेंट ऑफिसर, सीबीआई और एनआईए में सब इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स ब्यूरो में सब इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और ग्रुप सी के तहत ऑडिटर, एकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट सहित कुल 34 पदों के लिए 17,727 संभावित रिक्तियों पर भर्ती होगी।
रिक्तियों को बाद में बढ़ाया-घटाया जा सकेगा। आवेदन के लिए उम्र सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित है। एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है।
ग्रुप बी और सी पदों पर मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर विस्तृत दिशानिर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।