Move to Jagran APP

CLAT 2025 Registration: क्लैट 2025 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन, 3500 सीटों के लिए 1 दिसंबर को होगा एग्जाम

CLAT 2025 Registration क्लैट 2025 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन आरंभ होगा। इसकी लास्ट डेट 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 3500 सीटों के लिए 1 दिसबंर को ऑफलाइन मोड में एग्जाम होगा। 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थी बैचलर्स और एलएलबी करने वाले अभ्यर्थी मास्टर्स लेवल के लॉ कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

By Nalini Ranjan Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 15 Jul 2024 08:06 AM (IST)
Hero Image
क्लैट 2025 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की ओर से क्लैट 2025 (CLAT 2025 Registration) के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से आरंभ होगा। इसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित है। अभ्यर्थी देशभर के 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) के लगभग 3500 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

एंट्रेंस टेस्ट एक दिसंबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक एक ही शिफ्ट में होगी। 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थी बैचलर्स और एलएलबी करने वाले अभ्यर्थी मास्टर्स लेवल के लॉ कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन

वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो क्लैट यूजी प्रश्न पत्र में अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीकों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे।

उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक ( 1) दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। क्लैट पीजी प्रश्न पत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर उम्मीदवारों को दो घंटे (120 मिनट) के भीतर देना होगा।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक ( 1) दिया जाएगा। जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

ये भी पढ़ें- CUET UG 2024 Result Live: जल्द जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी रिजल्ट, 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म

ये भी पढ़ें- CCIL Recruitment 2024: कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 214 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।