Move to Jagran APP

पटना के जाने-माने चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. अमरकांत झा का निधन, CM नीतीश कुमार ने जताया शोक

बिहार और पटना के जाने-माने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अमर कांत झा अमर का निधन हो गया है। सोमवार यानी आज ही सुबह सात बजे उन्‍हें हार्ट अटैक हुआ। इस दौरान काफी कोशिशों के बावजूद उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। उन्‍होंने सुबह आठ बजे के करीब आखिरी सांस ली।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Mon, 22 Mar 2021 11:15 AM (IST)
Hero Image
पटना के जाने-माने चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. अमर कांत झा अमर। फाइल फोटो
पटना, जागरण संवाददाता। बिहार और पटना के जाने-माने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अमर कांत झा अमर का निधन हो गया है। सोमवार यानी आज ही सुबह सात बजे उन्‍हें हार्ट अटैक हुआ। इस दौरान काफी कोशिशों के बावजूद उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। उन्‍होंने सुबह आठ बजे के करीब आखिरी सांस ली। डॉ. अमर कल ही सिलीगुड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम से पटना लौटे थे। तब वे पूरी तरह स्‍वस्‍थ थे। इस बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और अब वे हमारे बीच नहीं हैं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है।

पीएमसीएच के प्रिंसिपल और अधीक्षक भी रहे

डॉक्टर झा बिहार के सबसे बड़े चिकि‍त्‍सा संस्‍थान पटना मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल यानी पीएमसीएच (PMCH) के प्रिंसिपल और अधीक्षक रह चुके थे। वे राज्य के जाने-माने चर्म रोग विशेषज्ञ थे। वे आइएमए (Indian Medical Association IMA) बिहार शाखा के भी अध्‍यक्ष रह चुके थे।

अंतिम दर्शन के लिए आइएमए में लाया जाएगा पार्थिव शरीर

डॉ. अमरकांत झा का आइएमए से काफी लगाव रहा। आखिरी वक्‍त तक वे आइएमए के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लेते रहे। उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर 2.30 बजे आइएमए हॉल में लाया जाएगा। यहां तमाम डॉक्‍टर और उनके जानने वाले श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। आइएमए हॉल में इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां आने वाले सभी लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

जानिए मुख्‍यमंत्री ने क्‍या कहा डॉ. झा के निधन पर

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि डॉ. झा समाज के सभी वर्गों खासकर कमजोर तबकों की सेवा के लिए हमेशा तत्‍पर रहते थे। उन्‍होंने जरूरतमंदों की सेवा नि:स्‍वार्थ भाव से की और प्रदेश के प्रतिष्‍ठ‍ित संस्‍थान पीएमसीएच में शीर्ष पदों पर अपनी सेवा दी। चिकित्‍सा क्षेत्र में योगदान के लिए उन्‍हें राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कई सम्‍मान मिले। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उनके निधन से चिक‍ित्‍सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।