Move to Jagran APP

बिहार बोर्ड: 24 मई तक निकलेगा इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट, एेसे करें चेक

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्‍ट 24 मई तक आएगा। रिजल्‍ट को ऑनलाइन कैसे चेक करें, जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Updated: Tue, 15 May 2018 10:59 PM (IST)
बिहार बोर्ड: 24 मई तक निकलेगा इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट, एेसे करें चेक
पटना [जेएनएन]। बिहार में इन दिनों रिजल्‍ट का मौसम है। इसी की कड़ी में बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों को भी मैट्रिक (10वीं) व इंटरमीडिएट (12वीं) के नतीजोंं का इंतजार है। बिहार बोर्ड के इंटनमीडिएट के नतीजों की घोषणा 24 मई तक की जाएगी। वहीं, मैट्रिक परीक्षा का रिजल्‍ट जून के दूसरे सप्‍ताह में आने की संभावना है।
विदित हो कि पहले बोर्ड ने बताया था कि इंटरमीडिएट के नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। इसके बाद ही मैट्रिक के नतीजे घोषित किए जाएंगे। लेकिन, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पिछले साल की बात करें तो इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे 30 मई को आए थे। इसके बाद 22 जून को मैट्रिक के रिजल्‍ट की घोषणा की गई थी।
वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्‍ट
रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर इसे देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।
- बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर लॉग इन करें।
- India Results link पर क्लिक करें।
- इसके बाद रॉल नंबर को लिखें।
- रॉल नंबर के अलावा आप नाम से भी रिजल्ट सर्च कर सकते हैं।
- माता-पिता के नाम के साथ यह देख लें कि स्क्रीन पर आपका ही रिजल्ट है।
- पूरा विवरण दर्ज कर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्‍ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।