RJD से कौन जाएगा विधान परिषद? राबड़ी देवी के अलावा इन नामों पर चर्चा तेज, बस लालू-तेजस्वी की 'हां' का इंतजार
Bihar Vidhan Parishad Chunav पार्टी सूत्रों का दावा है कि दो नाम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी का नाम करीब-करीब तय है। सिद्दिकी अभी किसी सदन के सदस्य नहीं है। लगातार दो चुनाव इसके बाद 2020 में विधानसभा चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था इसलिए सिद्दिकी की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Vidhan Parisha Chunav बिहार विधान परिषद की 11 रिक्त सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया जारी है। 21 मार्च को मतदान होना है, लेकिन दलों ने अब तक अपने प्रत्याशी तय नहीं किए हैं। प्रत्याशी तय नहीं करने वाली पार्टियों में राष्ट्रीय जनता दल भी है।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सहमति के बाद ही राजद से कौन विधान परिषद जाएगा यह तय होगा। इससे पूर्व गुरुवार को कई राजद उम्मीदवारों के नाम की चर्चा परिषद उम्मीदवार के रूप में होती रही।
राबड़ी देवी-अब्दुल बारी सिद्दिकी का नाम फाइनल!
पार्टी सूत्रों का दावा है कि दो नाम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी का नाम करीब-करीब तय है। सिद्दिकी अभी किसी सदन के सदस्य नहीं है। लगातार दो चुनाव इसके बाद 2020 में विधानसभा चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए सिद्दिकी की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है।इन नामों पर भी चर्चा तेज
इन दो नामों के अलावा गुरुवार को कई नामों पर चर्चा रही। जो नाम सर्वाधिक पार्टी नेताओं की जुबान से लिए गए उनमें डा. उर्मिला ठाकुर, रितु जायसवाल, फैसल अली और श्रीनारायण महतो के नाम रहे।
सूत्रों की माने तो पार्टी चार नेताओं को परिषद उम्मीदवार बनाने का विचार कर रही है। हालांकि अंतिम निर्णय लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ही करेंगे।
ये भी पढे़ं- क्या BJP के आगे Nitish Kumar की नहीं चल रही? Lalu Yadav के करीबी ने कर दिया दावा, मगर बात में कितना दम
ये भी पढे़ं- Nitish Kumar: ...तो इस बार नीतीश के टारगेट पर 'W-Y' फैक्टर! सांसदों से लेकर मंत्रियों तक का गोल सेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।