हलो.. आपको फलां ने RJD का बूथ कमेटी सदस्य बनाया है क्या? तेजस्वी के दौरे से पहले राजद नेताओं को एक और टास्क
बिहार में महागठबंधन की सरकार में शामिल राजद अब पुराने तरीकों या फिर लापरवाही से काम करने के मूड में नहीं है। यही वजह है कि राजद के नेताओं के उसके नेतृत्व ने एक और टास्क दे दिया है। यह चुनाव से पहले तेजस्वी यादव के दौरों को सफल बनाने के लिए और जमीन टटोलने के काफी अहम काम है।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sun, 08 Oct 2023 11:42 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। राजद नेतृत्व अब पुराने वाले मोड में नहीं है। वह सब कुछ ठोक बजाकर इत्मिनान कर लेना चाहता है। फर्जी सूचनाओं को इजाजत नहीं।
हाल ही में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने जिलाध्यक्षों के साथ दो दिनों तक बैठकर उन्हें यह टास्क दिया था कि हर हाल में सितंबर तक सभी जगहों पर बूथ कमेटी का गठन हो जाए।बूथ कमेटी गठन की सूची राजद प्रदेश कार्यालय को मिल गई है। अब प्रदेश कार्यालय के पदाधिकारियों को यह टास्क दिया है कि वे बूथ कमेटी में शामिल लोगों को फोन कर यह सुनिश्चित कर लें कि सही में वे लोग बूथ कमेटी से जुड़े हैं या नहीं।
इस वजह से नियमित रूप से राजद के संबंधित पदाधिकारी फोन पर यह पूछ रहे- हलो, आप बूथ कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं क्या?
बूथ कमेटी का गठन पूरा होने के बाद तेजस्वी का दौरा
बूथ कमेटी के गठन का काम पूरा होने के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूरे प्रदेश में दौरा कर सभाएं करेंगे। जिला स्तर पर काम कर रहे पदाधिकारियों को भी इस क्रम में सक्रिय किया जाएगा।यह भी पढ़ें : तेजस्वी फिर भाजपा पर भड़के, कहा- क्षेत्रीय पार्टियों को समाप्त करना किसी की औकात नहीं; PM मोदी को दे दी ये सलाह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।