पटना में सड़क पर उतरे राजद-कांग्रेस और वामदल, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ निकाला प्रतिरोध मार्च
Patna Protest Live बिहार में पिछले कुछ समय से अपराध के बढ़ते हुए मामलों को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार अपने एक्स हैंडल पर इसे लेकर मोर्चा खोले हुए हैं। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को विपक्ष से कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष और अधिक हमलावर हो गया है। पटना में महागठबंधन के नेता-कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
#WATCH | Bihar: INDIA alliance workers protest in Patna, against the law and order situation in the state. pic.twitter.com/DCNIDqdCGe
— ANI (@ANI) July 20, 2024पटना में आयलर गोलंबर पर आईएनडीआईए के नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए पहुंच गए हैं। भारी संख्या में जुटे विपक्षी पार्टी के वकर्स को पुलिसबल रोकने का प्रयास कर रहा है।
डिप्टी CM बोले- बिहार में कानून-व्यवस्था कायम
हैदराबाद पंहुचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विपक्षी अपनी कमियों को छिपा रहे हैं, बिहार में त्वरित कार्रवाई की जाती है। पहले यही लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और आज जब ऐसे लोगों पर कार्रवाई बढ़ रही है, तो वे फिर चिल्ला रहे हैं। बिहार में कानून-व्यवस्था कायम है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अपराधियों को कोई संरक्षण नहीं देते हैं। आतंकवाद, उग्रवाद, अपराध, भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा रही है।#WATCH | Hyderabad: Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha says, "They (Opposition) are hiding their shortcomings, quick action is taken in Bihar... Earlier the same people were carrying out such incidents and today when the crackdown on such people is increasing, they are shouting… pic.twitter.com/kRdG0FcSbr
— ANI (@ANI) July 20, 2024
रवि शंकर प्रसाद ने राजद को घेरा
बिहार में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर महागठबंधन द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन उससे पहले, राजद को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उनके शासन में पटना में दिनदहाड़े अपहरण होते थे। अब स्थिति बेहतर हुई है।#WATCH | Bihar: On INDIA bloc to hold protests over law & order situation in Bihar, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "They have the right to hold protest but before that, the RJD should look into themselves. Earlier there used to be kidnappings in the daylight in Patna, (under… pic.twitter.com/vBOnMhHw4V
— ANI (@ANI) July 20, 2024