Bihar Politics: '...वोट मांगने नहीं आऊंगा', सम्राट चौधरी के वादे पर RJD का पलटवार, कहा- पहले पुराना हिसाब दो
बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने युवाओ को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है। सम्राट के इस वादे पर अब राजद ने पलटवार किया है। राजद ने कहा कि सम्राट पहले पूर्व घोषित नौकरियों का हिसाब दें उसके बाद नई घोषणा करें। राजद प्रवक्ता ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था।
राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव के मौसम में नौकरियों को लेकर पक्ष-विपक्ष में तकरार जारी है। भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की तो राजद ने कहा पहले पूर्व घोषित नौकरी का हिसाब दें, तब नई की घोषणा करें।
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सम्राट चौधरी का बयान आने के बाद कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था।राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय भी मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना आकर एनडीए की सरकार बनने पर 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था।? बिहार में एनडीए की सरकार भी बनी परंतु एक भी नौकरी नहीं दी गई।
तेजस्वी पर सवाल उठाने वाले बताएं...
उन्होंने कहा तेजस्वी यादव 17 महीने उप मुख्यमंत्री रहे उस दौरान पांच लाख लोगों को नौकरी रोजगार दिए गए। अन्य रिक्त पदों की वे अनुशंसा करके आए हैं। उन्होंने कहा सवाल उठाने वाले अब बताएं कि 10 लाख नौकरी देने के लिए पैसा कहां से और कैसे लाएंगे।
सम्राट ने क्या कहा था?
सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और हम लोगों ने बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का प्लान तैयार कर लिया है। सम्राट ने एलान किया कि अगर 10 लाख युवाओं को नौकरी नहीं दे पाया तो मैं अगले विधानसभा चुनाव में वोट मांगने नहीं आऊंगा।यह भी पढ़ें: Bihar Politics: '...वोट मांगने नहीं आऊंगा', सम्राट चौधरी ने भरी सभा में क्यों किया ऐसा एलान? सियासी हलचल तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।