Bihar Politics: RJD की JDU से 12 तो BJP से 10 सीटों पर सीधी टक्कर, आसान नहीं होगी लालू-तेजस्वी की राह
Bihar Politics महागठबंधन में हफ्तों तक चली मैराथन बैठकों के बाद सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। लालू यादव ने आरजेडी के पास 26 लोकसभा सीटें रखकर अपने सहयोगी दलों को जता दिया है कि इस चुनाव में भी वह बड़े भाई की भूमिका में ही रहेगा। राजद के पास जो 26 सीटें हैं उनमें से 12 सीटों पर उसकी सीधी टक्कर जदयू से होगी।
सुनील राज, पटना। सप्ताहों चली बैठक, लगातार के संशय और सहयोगी दलों की नाराजगी के बीच अंतत महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया। राजद ने अपने पास 26 लोकसभा सीटें रखी हैं और सहयोगी दलों को जता दिया है कि वह इस चुनाव बड़े भाई की भूमिका में ही रहेगा।
राजद को चुनाव मैदान में एक साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चार-चार दलों के साथ आमने-सामने की लड़ाई लड़नी होगी।राजद के पास जो 26 सीटें हैं, उनमें से 12 सीटों पर उसकी सीधी टक्कर जदयू और 10 सीटों पर भाजपा जैसे दल के साथ होगी। एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (आर) को पांच सीटें और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मात्र एक सीट मिली है।
लिहाजा राजद का इन दो दलों से सबसे कम सीटों पर मुकाबला होगा। लोजपा आर से राजद तीन और हम से एक सीट पर सामने-सामने लड़ेगा।
राजद ने सीटों बंटवारे में इस बात का भी रखा ख्याल
करीब 17 महीने तक जदयू के साथ प्रदेश में महागठबंधन की सरकार चलाने और इस वर्ष जनवरी महीने में जदयू के राजद से अलग होने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि राजद लोकसभा चुनाव में अपने पास वैसी सीटें रखेगा, जहां जदयू के प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना है। राजद ने सीटों के बंटवारे में इस बात का ख्याल भी रखा है।लोकसभा चुनाव में राजद का जदयू के साथ जिन सीटों पर सीधा मुकाबला होना है, उन सीटों में मुंगेर, जहानाबाद, बांका, शिवहर, वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, सिवान, गोपालगंज, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया और झंझारपुर शामिल हैं। इन सीटों पर जदयू ने प्रत्याशियों के नाम भी एलान कर दिए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।