Bihar Politics : बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए RJD-JDU आमने-सामने, पढ़िए विश्वास मत की पूरी प्रक्रिया
आज नीतीश सरकार का बहुमत परीक्षण विधानसभा में होने जा रहा है। इस बीच स्पीकर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की राजनीतिक गहमागहमी चरम पर है। दोनों ही ओर से अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में यहां जानना जरूरी है कि सदन में किस प्रकार प्रक्रिया आगे बढ़ेगी? स्पीकर अवध बिहारी चौधरी पद पर बने रहेंगे या नहीं? चौधरी पद से हटे तो उनकी जगह कौन लेगा?
राज्य ब्यूरो, पटना। 28 जनवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सरकार सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत से गुजरेगी। नीतीश कुमार अपनी सरकार के लिए बहुमत का प्रस्ताव सदन में रखेंगे। उसी के साथ बजट सत्र शुरू हो जाएगा।
सत्ता परिवर्तन के बाद विधान मंडल का यह पहला सत्र है। सत्ता पक्ष और विपक्ष की राजनीतिक गहमागहमी चरम पर है और अपने-अपने दावे के बीच लगभग सभी पार्टियों द्वारा ह्विप भी जारी किया जा चुका है।
बैठक में दो-तीन विधायकों की अनुपस्थिति पर पार्टियों का दावा है कि उन लोगों ने पहले से नेतृत्व की अनुमति ले रखी थी। रविवार शाम जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश ने बिहार के विकास के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया और इस लक्ष्य के साथ उन्हें रात्रि विश्राम के लिए होटल चाणक्य पहुंचा दिया गया।
भाजपा के सभी विधायक बोधगया में दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के बाद देर शाम पटना लौट आए। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर बैठक के बाद होटल पाटलिपुत्र एक्जोटिका में उन्हें ठहरा दिया गया। वहीं, कांग्रेस के विधायक भी एक दिन पहले ही हैदराबाद से देर शाम पटना पहुंच गए।
कांग्रेस व वाम दलों के साथ राजद ने अपने सभी विधायकों को तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले में ठहराया है। वहां रात दस बजे अचानक पुलिस पहुंच गई। आनंद मोहन के छोटे बेटे ने बड़े भाई चेतन आनंद के लापता होने की बात कही थी।
हालांकि, राजद विधायक चेतन आनंद द्वारा वहां अपनी मर्जी से होने की बात कहने पर पुलिस लौट गई। राज्य पुलिस मुख्यालय ने विधायकों की खरीद-फरोख्त को रोकने व उस पर नजर रखने के लिए अलर्ट जारी किया है।
विधायकों के साथ मिलने-जुलने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। हालांकि, इस अलर्ट को लेकर आलाधिकारी कुछ बोलने से परहेज करते रहे। यह जानकारी भी मिल रही कि केंद्रीय जांच एजेंसियां भी विधायकों पर नजर रख रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।