Patna: राजद नेता जगदानंद सिंह ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, कोविड लॉकडाउन उल्लंघन केस में मिली जमानत
कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी सारिका बहालिया की अदालत में गुरुवार को राजद नेता जगदानंद सिंह ने आत्मसमर्पण कर जमानत की मांग की। अदालत ने आवेदन को स्वीकार करते हुए बंध-पत्र दाखिल करने पर जमानत प्रदान की। मामला सचिवालय थाना कांड संख्या 64 / 2020 से जुड़ा है।
By anil kumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 25 Aug 2023 12:44 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना: कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी सारिका बहालिया की अदालत में गुरुवार को राजद नेता जगदानंद सिंह ने आत्मसमर्पण कर जमानत की मांग की।
अदालत ने आवेदन को स्वीकार करते हुए बंध-पत्र दाखिल करने पर जमानत प्रदान की। मामला सचिवालय थाना कांड संख्या 64 / 2020 से जुड़ा है। 29 मई 2020 को मामला दर्ज किया गया था।
पटना से गोपालगंज की थी सड़क यात्रा
तेजस्वी यादव ने अपने दल के अन्य वरीय सदस्यों के साथ पटना से गोपालगंज सड़क मार्ग से यात्रा की थे। यात्रा के समय कोरोना काल में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिबंध लगाया गया था।इसके बावजूद प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए यात्रा किया गया था। मामले में 31 लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत 16 आरोपित अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत प्राप्त कर चुके हैं।
इधर, तेजस्वी ने की हाइड्रोजन कार की सवारी
राज्य ब्यूरो, पटना: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव काे अपने दफ्तर से हाइड्रोजन कार से बिहार भवन भिजवाया। गडकरी खुद हाइड्रोजन कार की सवारी करते हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव से गुरुवार को दिल्ली में मुलाकात के दौरान इस पर चर्चा भी की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।