Move to Jagran APP

बिहार में टीके की किल्‍लत पर तेजस्‍वी ने कसा तंज, कोवैक्‍सीन की लग रही केवल दूसरी डोज

बिहार में कोविड-19 वैक्‍सीन की किल्‍लत के बीच राजद विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने सरकार पर तंज कसा है। उन्‍होंने गोपालगंज के एक टीकाकरण केंद्र पर उमड़े लोगों के बीच धक्‍कामुकी का वीडियो शेयर करते हुए सरकार की तीखे शब्‍दों में आलोचना की है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 10:07 AM (IST)
Hero Image
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव। फाइल फोटो
पटना, आनलाइन डेस्‍क। बिहार में कोविड-19 वैक्‍सीन की किल्‍लत के बीच राजद विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने सरकार पर तंज कसा है। उन्‍होंने गोपालगंज के एक टीकाकरण केंद्र पर उमड़े लोगों के बीच धक्‍कामुकी का वीडियो शेयर करते हुए सरकार की तीखे शब्‍दों में आलोचना की है। इस बीच राज्य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने दावा किया है कि राज्य में मंगलवार को 1.11 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। पटना में मंगलवार को 8483 लोगों का टीकाकरण किया गया। मंगलवार को टीकाकरण के लिए सूबे में 1062 केंद्रों को सक्रिय किया गया था। जिनमें सात निजी क्षेत्र के अस्पतालों में थे।

कोवैक्‍सीन की सप्‍लाई कम होने से हो रही मुश्किल

बिहार में दूसरी डोज लगवाने के लिए लोगों के आने के बाद कोविड-19 वैक्‍सीन की किल्‍लत होने लगी है। खासकर कोवैक्‍सीन की सप्‍लाई कम होने से वक्‍त पूरा होने के बाद भी लोगों को टीके का दूसरा डोज नहीं मिल पा रहा है। करीब एक हफ्ते के बाद राज्‍य को मंगलवार को कोवैक्‍सीन की खेप मिली है। कई जिलों में कोवैक्‍सीन केवल उन्‍हीं लोगों को देने का एलान किया गया है जिन्‍होंने इसकी पहली डोज ले ली है और 28 दिन पूरे हो चुके हैं।

राज्य में अब तक 1.90 करोड़ का किया गया टीकाकरण

कोविन पोर्टल पर रात नौ बजे तक 1,11,629 लोगों का टीकाकरण किए जाने की जानकारी थी। इसके पूर्व सोमवार को 3.27 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था। कोविन पोर्टल के अनुसार बिहार में 16 जनवरी से 13 जुलाई के बीच 1,90,87,039 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अब तक 1,63,07,263 लोगों को कोविड का पहला टीका जबकि 27,79,776 लोगों को दोनों टीके दिए जा चुके हैं।

21 तक बिहार को मिलेंगे 15 लाख डोज

राज्‍य में छह महीने में छह करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण की संख्या बढ़ा रहा है। विभाग की कार्ययोजना के तहत महीने में करीब एक करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाना है। यह लक्ष्य तभी हासिल हो सकता है जबकि बिहार को पर्याप्त वैक्सीन के डोज मिले। जुलाई महीने में 25 लाख से अधिक डोज प्राप्त हुए हैं और 21 जुलाई तक बिहार को और 15 लाख डोज मिल सकते हैं, ऐसा सूत्रों का दावा है। टीके प्राप्त होने के बाद टीकाकरण में और तेजी आएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।