Bihar Politics: 'बाप रे बाप! डॉक्टर के पास ले चलो, दुनिया क्या सोच रही होगी', PM Modi के बयानों पर भड़की RJD
राजद नेता मनोज झा ने पीएम मोदी के बयानों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पहले मैं पीएम के बयानों से असहमत होता था लेकिन अब चिंता होने लगी है। वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं दुनिया क्या सोच रही होगी आखिर मेरे प्रधानमंत्री की राजनीतिक जबान कैसी है। प्रधानमंत्री आखिर कौन-सी फिल्में देखकर ऐसे डायलॉग लिख रहे हैं?....
एएनआई, पटना। राज्यसभा सांसद और राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने पीएम मोदी के बयानों पर आपत्ति जताई है। राजद नेता ने कहा कि पहले मैं प्रधानमंत्री के बयानों से असहमत होता था, लेकिन अब मुझे चिंता होने लगी है। वे (पीएम मोदी) मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जबान मंगलसूत्र, भैंस, मछली मटन मुजरा है? प्रधानमंत्री आखिर कौन-सी फिल्में देखकर ऐसे डायलॉग लिख रहे हैं....?
मनोज झा ने आगे कहा कि अगर कोई यह कहे कि मैं दिव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले चलो...।
#WATCH पटना: राजद नेता मनोज झा ने कहा, "मैं पहले प्रधानमंत्री से असहमत होता था... अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है। वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है... कौन सी फिल्में देख देख कर ये… https://t.co/0HXqL2eEQ9 pic.twitter.com/h6IPKPMboa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
मुस्लिम आरक्षण पर दिए बयान पर भी उठाया सवाल
मुस्लिम आरक्षण पर पीएम मोदी के आरोपों पर मनोज झा ने कहा कि मैं बार-बार कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट पढ़िए। मंडल कमीशन की रिपोर्ट में तीन हजार सात सौ 43 जातियां हैं और उनमें गैर हिंदू जातियां भी हैं, जिन्हें आरक्षण देने की सिफारिश की गई है। गुजरात में जहां प्रधानमंत्री मोदी सालों तक मुख्यमंत्री रहे, वहां मुस्लिम समुदाय की जातियों की लंबी लिस्ट है, जिन्हें आरक्षण दिया गया है। क्या वे इसे नकार देंगे?यह भी पढ़ें: कौन कर रहा मुजरा? PM मोदी ने भरी सभा में किसकी तरफ किया इशारा, यादव समेत इन वर्गों को दिया बड़ा संदेशइंडी गठबंधन में PM पद के कौन-कौन दावेदार? बिहार में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया सबकुछ, बढ़ी सियासी हलचल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।