'मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी...', Lalu Yadav के घर के बाहर RJD MLA ने लगवाए पोस्टर, BJP ने INDIA पर बोला हमला
बिहार में सनातन धर्म के अपमान का मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ने जा रहा है। दरअसल राजधानी पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी के घर के बाहर कुछ पोस्टर लगाए गए हैं। कथित तौर पर ये पोस्टर राजद के ही विधायक ने लगवाए हैं। इनमें मंदिर को मानसिक गुलामी का प्रतीक बताया गया है। इसमें सावित्रीबाई फुले का बयान दिया है।
#WATCH | Patna: RJD supporters put up a poster outside the residence of former Bihar CM Rabri Devi quoting the statement of India's first female teacher Savitribai Phule. pic.twitter.com/tDjB17nhST
— ANI (@ANI) January 1, 2024
भाजपा ने बोला जोरदार हमला
इधर, भाजपा ने इस पोस्टर को लेकर पलटवार किया है। भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ये जो आईएनडीआईए (इंडी, INDI) गठबंधन के लोग हैं... वे लगातार सनातन पर हमला और हिंदू धर्म को अपमानित करने का काम कर रहे हैं... उनके जो मन में आता है वो हिंदू देवी-देवताओं के बारे में बोलते हैं... आज जब देश के करोड़ों लोग राम मंदिर जाने की तैयारी कर रहे हैं, उस मंदिर को गुलामी का प्रतीक बताना, जबकि मंदिर इस देश में जो सांस्कृतिक गुलामी थी उससे मुक्ति का प्रतीक है।यह भी पढ़ें'...INDIA का झंडा लहराएगा तभी राम घर आएंगे', तेज प्रताप यादव ने PM मोदी के दीपोत्सव मनाने वाले बयान पर क्यों कह दिया ऐसा Rabri Devi Birthday: बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री रबड़ी देवी का आज जन्मदिन, राजनीतिक सफर पर बन चुकी है वेब सीरीज बिहार सरकार संवेदनहीन है, बलिदानी चंदन सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे विजय सिन्हा; कहा- नीतीश को बस कुर्सी की फिक्र#WATCH | Patna: BJP MP Sushil Kumar Modi says, "These people of INDI alliance...they are continuously attacking Sanatana and insulting the Hindu religion...They don't dare to say anything about Christianity or Islam. They say whatever comes to their mind...Today, when crores of… pic.twitter.com/9iO3ys4APp
— ANI (@ANI) January 1, 2024