'चुनाव आयोग गलत अर्थ क्यों निकाल रहा' राजद सांसद ने ईवीएम के इस्तेमाल से जुड़े अनुच्छेद 324 को लेकर उठाया सवाल
बिहार से राजद सांसद मनोज झा ने ईवीएम के चुनावों में इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाते हुए प्रतिक्रिया दी है। सुप्रीम कोर्ट के ईवीएम के सॉफ्टवेयर का ऑडिट कराने से इनकार करने के बाद एक बार फिर इस मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई है। विपक्षी दल काफी समय से ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।
By Yogesh SahuEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sat, 23 Sep 2023 02:11 PM (IST)
जागरण डिजिटल डेस्क/एजेंसी, पटना/नई दिल्ली। देश में लोकसभा के चुनाव नजदीक आने के साथ ही ईवीएम (EVM) और बैलेट पेपर के इस्तेमाल को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ती नजर आ रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) शुक्रवार को ही ईवीएम के सॉफ्टवेयर के ऑडिट की मांग वाली जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार किया है। अब इस मामले पर राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने प्रतिक्रिया दी है।
राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है। ईवीएम को लेकर कुछ वास्तविक सवाल हैं और चुनाव आयोग उन सवालों को नकारने में अब तक सफल नहीं हो सका है... हमने कहा कि हमें मशीन छूने की इजाजत दीजिए, लेकिन हमें इजाजत नहीं मिली... किसी भी लोकतंत्र में उपकरण महत्वपूर्ण नहीं है, परिणाम महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि कई बड़े देश ईवीएम (EVM) मशीनों के इस्तेमाल के बाद दोबारा मतपत्र की ओर लौट आए हैं... हमारा चुनाव आयोग (Election Commission) अनुच्छेद 324 का गलत अर्थ क्यों निकाल रहा है। यह उपकरण के पक्ष में नहीं है, यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के पक्ष में है।
क्या है अनुच्छेद 324
संविधान के अनुच्छेद 324 (Article 324) में निर्वाचन आयोग (Election Commission) को चुनाव कराने से जुड़ी शक्तियां प्रदान की गई हैं। यह अनुच्छेद आयोग को निर्वाचक नामावली के रख-रखाव और स्वंतत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने जैसे कार्यों की शक्ति प्रदान करता है। इस संबंध में और विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।#WATCH | RJD MP Manoj Jha says, "...This is not the first time. There are some genuine questions related to EVM. The Election Commission has not been successful yet in negating these questions...We said that allow us to touch the machine, but we didn't get permission... In any… pic.twitter.com/8TAaY4PYRo
— ANI (@ANI) September 23, 2023
उस ठाकुर को मारो, जो अंदर है...
बता दें कि महिला आरक्षण (Women Reservation Bill) के मुद्दे पर राज्यसभा (Rajya Sabha) में हुई बहस के दौरान बोलते हुए राजद सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने एक कविता सुनाई थी।
यह कविता काफी वायरल हो रही है। अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने एससी-एसटी और ओबीसी श्रेणी की महिलाओं को भी आरक्षण देने की मांग की थी।इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी से संसद पहुंचने वाली भगवतिया देवी और फूलन देवी का भी उदाहरण दिया था।यह भी पढ़ें : 'चूल्हा मिट्टी का-मिट्टी तालाब की..', मनोज झा ने सुनाई कविता, बताया लालू ने कैसे पत्थर तोड़ने वाली को बनाया MP
यह भी पढ़ें : 'प्रधानमंत्री फिर चूक गए...', RJD सांसद का महिला आरक्षण विधेयक के बहाने तंज, रमेश बिधूड़ी को लेकर कही ये बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।