'विपक्ष ने ED, CBI, IT बोलना बंद किया', RJD सांसद ने बताई वजह, iPhone हैक मामले पर भी सुनाई खरी-खोटी
Bihar Politics राजद के सांसद मनोज झा ने मंगलवार को विपक्ष के कई नेताओं के फोन हैक होने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी घोटाले में समन जारी करने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हैकिंग के मामले में केंद्र सरकार से सफाई देने के लिए कहा। इसके साथ ही केजरीवाल को समन भेजने के मामले पर नाराजगी जताई।
राजद की सरकार से मांग
#WATCH दिल्ली: राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "सरकार कहे कि ये अलर्ट गलत है... ये क्या हो रहा है? आक्रामक राजनीति के तहत डिजिटल दुनिया बना रहे हैं? आप देखना चाहते हैं कि कौन किससे बात कर रहा है, क्या बात कर रहा है? सरकार की ओर से सफाई आनी चाहिए, इसके लिए एक मंत्रालय भी है वे क्या कर… https://t.co/UnyrGOxCbE pic.twitter.com/WXg1aL9dkR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023
केजरीवाल को समन पर भी राजद खफा
इधर, आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन से राजद खफा है। राजद सांसद मनोज झा ने मंगलवार को इस मामले में कहा कि ईडी का नहीं भाजपा का नोटिस मिला है। हमने ईडी, सीबीआई, आईटी बोलना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नोताओं ने तय कर लिया है कि हमें सिर्फ भाजपा से नहीं इन संस्थाओं से भी लड़ना है। इन्होंने अपने चरित्र हनन का खुद से गवाह बनना स्वीकार किया है।यह भी पढ़ें : लालू-राबड़ी परिवार को 'गारी' सुनाकर वायरल हुई भोजपुरी सिंगर बहनों को पुलिस से उलझना पड़ा महंगा; FIR दर्ज, दो गिरफ्तार यह भी पढ़ें : ललन सिंह ने फिर PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- रेलवे की लापरवाही से जा रही जान, प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाने में व्यस्त#WATCH दिल्ली: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "ईडी का नहीं भाजपा का नोटिस मिला है। हमने ED, CBI, IT बोलना बंद कर दिया है। विपक्ष के नोताओं ने तय कर लिया है कि हमें सिर्फ भाजपा से नहीं इन संस्थाओं से भी लड़ना… pic.twitter.com/WMG1LrIHfF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023