Move to Jagran APP

'मेरी नजर में सबसे बड़े हिंदू....', RJD सांसद ने पीएम मोदी के लिए कहा- वे राम मंदिर का वादा कर नहीं बने थे PM

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Update राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि आज हम धार्मिकता और धर्मांधता का फर्क हम भूल गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने अहम भूमिका निभाई। आज इस देश में कई महीनों से रोजगार पर बात नहीं हो रही है। साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार के वादे पर आए थे राम मंदिर पर नहीं।

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Thu, 18 Jan 2024 05:42 PM (IST)
Hero Image
राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह को लेकर पीएम पर बोला हमला। फाइल फोटो
 एएनआई, पटना/दिल्‍ली। राजद सांसद मनोज झा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। मनोज झा ने कहा कि धार्मिकता और धर्मांधता में हम सब फर्क भूल गए हैं और इसमें प्रधानमंत्री ने अहम भूमिका निभाई है।

राजद सांसद मनोज झा ने कहा, मेरी नजर में महात्मा गांधी से बड़ा कोई हिंदू नहीं है। जिस व्यक्ति को गोली लगी, लेकिन फिर वे 'हे राम' कहते हुए दुनिया से विदा हुए। उन्होंने कभी राजनीति और धर्म का घालमेल नहीं किया। वे जानते थे कि राजनीति में धार्मिकता धर्मांधता में तब्दील हो जाती है।

मनोज झा ने कहा कि आज हम धार्मिकता और धर्मांधता का फर्क हम भूल गए। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने अहम भूमिका निभाई। आज इस देश में कई महीनों से रोजगार पर बात नहीं हो रही है। साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी रोजगार के वादे पर आए थे, राम मंदिर पर नहीं। अब वे जानते हैं कि वे असफल हुए हैं, तभी उन्होंने इससे अपनी असफलता को छुपाने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें - 'क ख ग से साइंस प्रोजेक्ट तक...', दादी-नानी के घर जाओ या कहीं और पर नहीं रुकेगी छात्रों की पढ़ाई, SCERT का नया प्रयोग

यह भी पढ़ें - 'नीतीश राम तो लालू कृष्‍ण के ... ', सम्राट चौधरी बोले- देश इटली से नहीं, सनातन परंपरा से चलेगा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।