'प्रधानमंत्री फिर चूक गए...', RJD सांसद का महिला आरक्षण विधेयक के बहाने तंज, रमेश बिधूड़ी को लेकर कही ये बात
RJD MP Manoj Jha बिहार से राजद के सांसद मनोज झा ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। विधेयक के संसद से पारित होने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इसमें ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को क्यों दूर रखा गया?
यह भी पढ़ें : 'बारिश के नाम पर मर्डर कर दीजिएगा क्या... आपसे तंग आ गए हैं DEO साहब', स्कूल की हालत देख बिफर गए KK Pathakसांसद मनोज झा (MP Manoj Jha) ने कहा कि कल जो भाषा सदन के अंदर बोली गई, एक सांसद के लिए अगर सदन के अंदर ये भाषा बोली जा रही है तो सोचकर देखिए- सड़कों पर, गलियों में, नुक्कड़ में, गांव में मुसलमानों के खिलाफ, दलितों के खिलाफ, वंचितों के खिलाफ किस तरह की आवाज को, किस तरह की जुबान को लेजिटिमिसी (वैधता/बढ़ावा) दी गई है। प्रधानमंत्री जी सबका साथ, सबका विकास को जीना पड़ता है। रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) आपके माननीय सांसद और उनके लिए आप एक सख्त शब्द नहीं बोल पाए अभी तक? कुछ भी नहीं। यानि कि मानूंगा ना कि आपकी मर्जी से ही हो रहा है। आपकी मर्जी के बगैर तो आपके दल में एक पत्ता तक नहीं हिलता है... तो बिधूड़ी कैसे हिल गए?