'मैं मंगलवार को मंदिर नहीं जाता तो...', Ram Mandir विवाद पर बोले राजद सांसद झा; मेरे और श्री राम के बीच सीधा ताल्लुक
RJD MP Manoj kumar jha said on Ram Mandir राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कितना दुर्भाग्यपूर्ण क्षण होगा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के इर्द-गिर्द भी आप राजनीति करेंगे। मेरे और श्री राम के बीच सीधा ताल्लुक है। गांधी मंदिर जाकर राम भक्त नहीं बने थे वह अवधारणा अंदर थी इसलिए स्वर्ग गए और हे राम कहते हुए गए।
एएनआई, पटना/दिल्ली। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विपक्षी पार्टियों के जाने और न जाने को लेकर जारी चर्चा के बीच राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि मेरे और श्री राम के बीच सीधा ताल्लुक है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी विवाद पर राजद सांसद मनोज झा ने बिना किसी के नाम लिए ही भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''कितना दुर्भाग्यपूर्ण क्षण होगा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के इर्द-गिर्द भी आप राजनीति करेंगे। मेरे और श्री राम के बीच सीधा ताल्लुक है। गांधी मंदिर जाकर राम भक्त नहीं बने थे, वह अवधारणा अंदर थी इसलिए स्वर्ग गए और हे राम कहते हुए गए।''
कबीर के इस दोहे का किया जिक्र
मनोज झा ने कबीर के एक दोहे- ''कबीर कूता राम का,मुतिया मेरा नाउं। गलै राम की जेवड़ी,जित खैंचै तित जाउं ।। तो तो कर तो बाहुडौ,दुरि दुरि करै तो जाउं। ज्यूं हरि राखै त्यू रहौं,जो देवै सो खाऊं।।'' का भी जिक्र किया।#WATCH दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "...मेरे और श्री राम के बीच सीधा ताल्लुक है। गांधी मंदिर जाकर राम भक्त नहीं बनते थे, वह अवधारणा अंदर थी इसलिए स्वर्ग गए और हे राम कहते हुए गए...आप हैं कौन?... मेरे और मेरे ईश्वर के बीच यह जो ठेकेदारी का सिस्टम विकसित किया गया है वह हिंदू… pic.twitter.com/OCdRGqZvS0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024
सांसद झा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हैं कौन? बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना। आप हैं कौन - जो बता रहे हैं कि जो आए वो हिंदू और जो न आए वो हिन्दू नहीं है।
उन्होंने कहा, ''मैं अपनी बात करूं तो मंगलवार को हनुमान मंदिर में बहुत भीड़ होती है तो मैं मंगलवार को मंदिर नहीं जाता हूं। बुधवार को जाता हूं। मेरे और मेरे ईश्वर के बीच यह जो ठेकेदारी का सिस्टम विकसित किया गया है। मैं समझता हूं कि यह हिंदू धर्म कभी स्वभाव नहीं रहा है।''
यह भी पढ़ें - Ayodhya Ram Mandir : 'ये सीजनल हिंदू हैं.. अयोध्या जाने की नैतिकता नहीं', BJP 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से दूरी बनाने को लेकर कांग्रेस पर भड़की यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: क्या RJD केवल 5 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव? वाम दल और कांग्रेस ने मिलकर 19 सीटों पर ठोका दावा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।