Move to Jagran APP

RJD Parivartan Patra: महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये, 1 करोड़ युवाओं को नौकरी...; तेजस्वी ने जारी किया आरजेडी का घोषणापत्र

Bihar Politics राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार सुबह अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने परिवर्तन पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है। राजद के परिवर्तन पत्र में 24 वादे किए गए हैं। परिवर्तन पत्र जारी किए जाने के दौरान तेजस्वी यादव के साथ राजद के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

By Jagran News Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 13 Apr 2024 10:08 AM (IST)
Hero Image
RJD ने जारी कियाा घोषणा पत्र (जागरण)
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi: राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार सुबह अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक प्रेस वार्ता के दौरान घोषणा पत्र जारी किया है। राजद ने इसे घोषणा पत्र की जगह परिवर्तन पत्र नाम दिया है। परिवर्तन पत्र जारी किए जाने के दौरान तेजस्वी यादव के साथ जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी समेत राजद के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

अपने परिवर्तन पत्र में आरजेडी ने 24 वादे किए हैं। इसमें 1 करोड़ नौकरी से लेकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो हम युवाओं को 1 करोड़ नौकरी देंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 अगस्त से लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी। अगर हमारी सरकार सत्ता में आई तो 15 अगस्त से नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपये देंगे। हम लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना: तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने कहा कि अगर हमलोग सत्ता में आते हैं तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द दिलाएंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के विकास के बगैर देश विकसित नहीं हो सकता। उन्होंने ऐलान किया केंद्र में अगर हमारे गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को 1.60 लाख करोड़ का विशेष पैकेज भी मिलेगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को 4000 करोड रुपए की विशेष धनराशि मिलेगी जो इस पैकेज के तहत होगी।

हम अग्निवीर योजना को वापस लेंगे और अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमलोग सत्ता में आते हैं तो अग्निवीर योजना को वापस लेंगे और अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देंगे।

बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को बिजली बिल से राहत मिलेगी।

कुछ अन्य प्रमुख घोषणाएं

  • सी भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी ड्यूटी के दौरान अर्धसैनिक बलों के जवान की मृत्यु होने पर उसे शाहिद का दर्जा दिया जाएगा
  • रेलवे की नियुक्ति 2014 के पूर्व बालको पर ले जाकर इस दुगना करते हुए निराशा युवाओं को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया जाएगा
  •  बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बिहार में पूर्णिया गोपालगंज मुजफ्फरपुर भागलपुर एवं रक्सौल में एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा राज्य के आर्थिक विकास पर्यटन एवं युवतियों की सहूलियत के लिए यह एयरपोर्ट आवश्यक है सभी प्रदेशों और पूर्वी पड़ोसी देशों के साथ हमारी कनेक्टिविटी तब और बेहतर होगी
  •  बिहार के कृषि उत्पादों के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य सुनिश्चित करेंगे। कृषकों को समर्पित नीतियां किसानों के साथ बैठकर बनाएंगे
  •  स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिश से लागू करेंगे
  • वंचितों, उपेक्षितों के कल्याण के लिए मंडल कमीशन की शेष सिफारिश को लागू किया जाएगा।
Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज

Tejashwi Yadav: कांग्रेस के रास्ते पर तेजस्वी यादव, जमुई में कर दिया बड़ा एलान; कहा- सत्ता मिली तो...

 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।