Move to Jagran APP

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को देनी ही पड़ी बिहार की नीतीश सरकार को बधाई, जानें क्यों हुए मजबूर

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव काफी एक्टिव हो गए हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने अब महंगाई को मुद्दा बनाया है। सोमवार को उन्होंने बिहार की सरकार पर तंज कसा है। कहा है कि सौ रुपये से अधिक तेज के दाम होने पर सरकार को बधाई।

By Akshay PandeyEdited By: Updated: Mon, 28 Jun 2021 02:08 PM (IST)
Hero Image
राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। जागरण आर्काइव।
जागरण टीम, पटना। जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव काफी ऐक्टिव हो गए हैं। ट्विटर पर तस्वीर और अखबारों की कतरन साझा कर वह राज्य की सरकार पर आए दिन कटाक्ष कर रहे हैं। लालू के साथ ही उनके दोनों विधायक बेटे तेजस्वी-तेजप्रताप व बेटी भी इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार पर हमलावर रहे लालू ने अब महंगाई को मुद्दा बनाया है। सोमवार को राजद सुप्रीमो ने बिहार की सरकार पर तंज कसा है। 

दरअसल, सोमवार को लालू प्रसाद यादव ने आपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से महंगाई को लेकर सूबे की सरकार पर कटाक्ष किया। लालू ने कहा कि डबल पावर के दम पर डबल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपये पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई। लालू के ट्वीट पर यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि बिहार के कई जिलों में पेट्रोल के दाम 100 के पार चले गए हैं। एक दिन पहले पटना में पहली बार तेल का दाम सौ के आंकड़े से आगे निकल गया है। वहीं डीजल का दाम भी 93 रुपये से ऊपर हो गया है। ऐसे में महंगाई को विपक्ष ने मुद्दा बना लिया है। 

नीतीश पर लालू का हमला है जारी

बिहार में मानसून की बारिश से हुए जलजमाव को लेकर भी राजद जदयू पर हमलावर है। इसके पहले लालू यादव ने बिहार के जल संसाधन विभाग को लूट का अड्डा बताया था। उन्होंने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दो प्यादों को इस विभाग को लूटने का जिम्मा सौंपा है। लालू प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार कई सौ करोड़ का ठीका देती है। बारिश में ही लाखों रुपये की मिट्टी डलवाने की खानापूर्ति की जाती है और फिर बाद में कह दिया जाता है कि बाढ़ में सब ढह गया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।