लालू परिवार को पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद अलग ही डर, तेजस्वी-तेज प्रताप ने नहीं खोला मुंह
दरअसल राजद को डर है कि गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव कहीं हीरो न बन जाएं। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब सहित कई नेताओं ने इशारों - इशारों में इसे नौटंकी तक करार दे दिया है।
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Wed, 12 May 2021 08:21 AM (IST)
पटना, ऑनलाइन डेस्क। Bihar Politics: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर बिहार का प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल पशोपेश में पड़ गया है। राजद के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव या उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर मुंह नहीं खोला है। अलबत्ता पार्टी के कई नेता इसे नौटंकी बता रहे हैं। राजद के कई नेताओं ने तो यहां तक का डाला है कि राज्य सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। दरअसल राजद को डर है कि गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव कहीं हीरो न बन जाएं। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब सहित कई नेताओं ने इशारों - इशारों में इसे नौटंकी तक करार दे दिया है।
लालू परिवार के किसी ट्विटर अकाउंट से नहीं निकला एक शब्ददिन भर में पांच पांच बार ट्वीट करने वाले लालू परिवार के कई सदस्यों ने इस मसले पर कुछ भी नहीं बोला। सामान्य तौर पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के ट्वटिर अकाउंट के अलावा राजद के अकाउंट से भी बिहार की हर प्रमुख राजनीतिक गतिविधि पर टिप्पणी जरूर की जाती है। और तो और चर्चा यह भी चली कि राजद की ओर से पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया एक ट्वीट बाद में हटा लिया गया था। यही सवाल जब पत्रकारों ने पप्पू यादव से पूछा तो उन्होंने अपने तरीके से तेजस्वी यादव को चुनौती भी दे डाली। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अस्पताल में मरीजों के बीच जाएं और उनकी सेवा करें। जरूरतमंदों की मदद के लिए बाहर निकलें। उनके लिए दवाएं और ऑक्सीजन की व्यवस्था करें।
एनडीए के दलों ने जो आरोप लगाया, वह वैसी ही की मांगदरअसल ऐसे ही विषयों पर एनडीए में शामिल पार्टियां तेजस्वी को घेरती रही हैं। भाजपा और जदयू के नेता भी लगातार कहते रहे हैं कि आपदा के समय तेजस्वी यादव बिहार से गायब हो जाते हैं। जदयू के प्रवेश प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने पिछले दिनों कहा कि लालू के दोनों बेटे फार्म हाउस में मौज कर रहे हैं। हालांकि जदयू के इस आरोप के तुरंत बाद तेजप्रताप सक्रिय हुए। उन्होंने पटना के पीएमसीएच और गर्दनीबाग अस्पताल में जाकर लोगों से मुलाकात की और खाने के पैकेट बांटे।
राजद के प्रवक्ता ने कहा- सरकार के साथ मिलीभगतयादव वोटों को अपने साथ बनाए रखने के लिए राजद ने डैमेज कंट्रोल भी शुरू कर दिया है। राजद के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक चंद्रशेखर और पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पप्पू यादव और नीतीश सरकार के बीच सेटिंग है। दोनों के बीच मिलीभगत के बाद गिरफ्तारी का नाटक रचा जा रहा है। अगर सरकार को पप्पू यादव को गिरफ्तार करना होता तो पहले ही गिरफ्तार कर चुकी होती। यह सब नौटंकी है।
यह भी पढें- मांझी के बाद गया के राजद विधायकों ने भी की पप्पू यादव की गिरफ्तारी की निंदा, हम के विधायक चुपकोरोना काल में अपनी सक्रियता से चर्चा में रहे पप्पूदरअसल पप्पू यादव कोरोना काल में लगातार सक्रिय रहे हैं। वह राज्य के कई हिस्सों के अस्पतालों में जाकर मरीजों से मिलते रहे। उनको मरीजों के स्वजनों को बीच जरूरी दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करते देखा गया। इसको लेकर काफी लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। तो कई लोग इसे नौटंकी बताते हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन भी। प्रशासन की ओर से भी लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पप्पू यादव पर कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
Pappu Yadav arrested: जेल जाते ही भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बाहर समर्थक कर रहे बवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।