JDU में टूट के सवालों से बचते नजर आए तेजस्वी यादव, कहा- इन बातों का कोई मतलब नहीं, लेकिन...
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में टूट की खबर पर बयान देने से बचते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि यह सब बसवास है अभी केवल रोजगार जैसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए। तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार की नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं को खूब नौकरियां बांट रही है।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 02 Oct 2023 09:32 AM (IST)
मुकुल कुमार, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में इन दिनों टूट की खबरें सामने आ रही हैं। भाजपा लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर है। इस बीच, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इस टूट की खबरों पर मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए। इसके अलावा, उन्हें नीतीश कुमार और ललन सिंह पर किए गए सवालों से भी बचते हुए देखा गया।
जब मीडिया द्वारा रविवार को पूछा गया कि भाजपा का कहना है कि जदयू में टूट होने वाला? इसपर क्या कहना चाहेंगे। इसपर जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि कौन क्या कह रहा, इससे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि इन अफवाहों से कुछ होने वाला नहीं है, सब बकवास की बातें है।
तेजस्वी बोले- बेरोजगारी पर होनी चाहिए बात
तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्य मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। इस समय बेरोजगारी पर बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी महागठबंधन की सरकार बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरियां बांट रही है, अब तक इससे ज्यादा किसी दूसरे राज्य ने भर्तियां नहीं निकाली हैं।इसके अलावा, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने के सवालों से भी तेजस्वी बचते हुए नजर आए। बता दें कि उप मुख्यमंत्री ने जदयू-राजद में टूट पर पहले भी अपना रुख साफ किया था। उन्होंने कहा था कि टूट को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में 169 धराए, भभुआ में केंद्राधीक्षक को हिरासत में लिया गया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।