Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण तो लवली आनंद ने शिवहर सीट से भरा पर्चा; इन नेताओं ने भी किया नॉमिनेशन
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है। इस बीच सोमवार को सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य (लालू यादव की बेटी) ने पर्चा दाखिल किया। सारण लोकसभा सीट (Saran Lok Sabha Seat) पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है। वहीं शिवहर लोकसभा सीट से लवली आनंद (lovely Anand) ने एनडीए उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Lok Sabha Election 2024 बिहार में छठे चरण की आठ लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों के दाखिल करने का काम सोमवार से आरंभ हो गया। राज्य की इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में पूर्वी चंपारण, शिवहर और वैशाली में कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
पहले दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह, शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद एवं वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा (आर) प्रत्याशी वीणा देवी शामिल हैं।
छठे चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान एवं महारागंज लोकसभा की सीटें शामिल हैं।
इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को नामांकन करने की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित की गई है जबकि सात मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ मई तक प्रत्याशियों के नाम वापसी का अंतिम तिथि निर्धारित है। छठे चरण में बिहार की आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान 25 मई को कराया जाएगा।
चौथे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में 55 प्रत्याशी मैदान में
चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गई। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है। अब इन पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।इसमें दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में आठ, उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 13, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 12, बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में 10 और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।