Rupauli By Election 2024: लालू से मिलीं बीमा को अब रुपौली का टिकट चाहिए, लोकसभा चुनाव की हार का ठीकरा भी फोड़ा
Bihar Politics News बिहार में रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। अब तक इंडी गठबंधन की तरफ से इस सीट पर उम्मीदवार फाइनल नहीं हुआ है। इस बीच राजद नेता और पूर्णिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहीं बीमा भारती ने लालू यादव से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि रुपौली सीट से कौन उम्मीदवार होगा?
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। इस बीच, पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रहीं बीमा भारती (Bima Bharti) ने राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) से मुलाकात की है। इसके साथ, उन्होंने यह कन्फर्म कर दिया है कि रुपौली सीट से कौन उम्मीदवार होगा?
बीमा भारती ने लालू से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बात हो गई है, आज शाम हमें चुनाव चिन्ह मिल जाएगा। सिम्बल मिलने के बाद घर निकल जाऊंगी।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में धरती-आसमान का फर्क- बीमा भारती
इसके अलावा, लोकसभा चुनाव में हार पर बीमा भारती ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में धरती-आसमान का फर्क है। पहली बार, लोकसभा मैदान में उतरी थी, ज्यादा समय भी नहीं मिला, इसलिए रिजल्ट पक्ष में नहीं आया। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के बीच कन्फ्यूजन भी था, इसलिए उनके विधानसभा क्षेत्र में उनके खिलाफ वोट चढ़ गया।#WATCH | Patna: RJD leader Bima Bharti says, "...Today evening we will get the symbol (Rupauli by-poll)...There is a lot of difference between Lok Sabha & Vidhan Sabha elections...Either I or my husband will contest the election..." pic.twitter.com/EQRUj1JInf
— ANI (@ANI) June 18, 2024
बीमा भारती ने कहा कि हार-जीत से राजनीति में लगी रहती है, इससे राजनीति करना थोड़ी छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि लालू जी का आशीर्वाद मिल गया है, रुपौली सीट से मेरे पारिवार में मैं या मेरे पति चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि रुपौली सीट से पहले बीमा भारती ही जदयू की विधायक थीं। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पाला बदल लिया था। वह जदयू छोड़कर राजद में शामिल हो गईं। वहीं, पूर्णिया लोकसभा सीट से हार मिलने के बाद उन्होंने रुपौली क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया था। एनडीए की तरफ से जदयू ने इस सीट पर कलाधर मंडल का चयन किया है। पार्टी की तरफ से आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-BJP की समीक्षा बैठक में विधायक से धक्का-मुक्की, थाने में शिकायत; MLA बोले- सांसद निशिकांत दुबे खुद को...Sita Soren : हेमंत की भाभी ने चुनाव से पहले क्या कह दिया ऐसा? BJP में मचा बवाल; नेता बोले- JMM छोड़कर आने वाली...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।