Safer Internet Day: आज मनाया जा रहा सुरक्षित इंटरनेट दिवस, साइबर फ्रॉड से बचकर ऐसे कर सकते हैं इसका सुरक्षित इस्तेमाल
Safer Internet Day इस साल 6 फरवरी को यानी आज पूरी दुनियाभर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत युवाओं से लेकर बच्चे और बुजुर्गों को इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर प्रोत्साहित किया जाता है। इसके कई फायदें हैं तो कई नुकसान भी हैं। ऐसे में सूझबूझ रखते हुए हम इंटरनेट का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं।
सोनाली दुबे, पटना। बच्चे, बड़े या बूढ़े अपने काम को आसान बनाने और समय को काटने के लिए इंटरनेट पर अच्छा खासा समय बिताते हैं। लेकिन इंटरनेट पर लगातार सक्रिय रहना साइबर क्राइम की दृष्टि से सुरक्षित है? क्या इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे लोग इसके फायदे के साथ-साथ इसके खतरे से भी आगाह हैं। हर रोज हो रही आर्थिक ठगी से लेकर लड़कियों की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें ब्लैकमेल तक किया जाना साइबर क्राइम में शामिल है।
इस साल का यह है थीम
2004 में यूरोपियन संघ द्वारा इंटरनेट को युवाओं के लिए सुरक्षित बनाने को सुरक्षित इंटरनेट दिवस की शुरुआत की गई थी। अब दुनिया भर में इस दिवस को फरवरी में मनाया जाता हैं।इस साल छह फरवरी को मनाया जा रहा है। इओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस साल इस दिवस की थीम "एक साथ बेहतर इंटरनेट के लिए" है। इसका उद्देश्य सभी लोगो को मिलकर इंटरनेट को एक सुरक्षित बनाना हैं।
लड़कियां इस हेल्पलाइन नंबर का ले सकती हैं सहारा
इंटरनेट का दुरुपयोग कर अपराधी आए दिन निजी तस्वीरों और जानकारी से छेड़छाड़ कर लोगों खासतौर पर लड़कियों को परेशानी में डाल देते हैं, लेकिन इन तक पहुंचने का रास्ता भी इंटरनेट ही निकालता है।ढिल्लों ने बताया कि कोई भी महिला एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से ऐसे मामलों की शिकायत दर्ज करा सकती हैं या फिर 1930 हेल्पलाइन नंबर की सहायता ले सकती हैं।
न केवल इंटरनेट बल्कि सड़क पर फंसी महिलाओं के लिए एसओएस एप की सुविधा भी प्रदान की गई है। इआरएसएस द्वारा 112 इंडिया एप सहायता प्रदान करता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।