Bihar Politics: 'राजनीति छोड़ दूंगा लेकिन....', सम्राट चौधरी ने दे दिया अल्टीमेटम; कहा-अब यह सब नहीं चलेगा
Bihar News लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत का पारा हाई हो गया है। नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने माफियाओं को चेतावनी दे डाली है। सम्राट चौधरी ने साफ-साफ शब्दों में चेता दिया है कि बिहार में गुंडागर्दी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि राजनीति छोड़ दूंगा लेकिन गुंडा-माफियाओं को खत्म करके ही मानूंगा।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एक बार फिर से आगबबूला हो गए हैं। इस बार वह माफियाओं और जमीन हड़पने वालों को कड़ी चेतावनी दे डाली है। सम्राट चौधरी ने बालू माफियाओं को अमित शाह की भाषा में जवाब दिया है।
राजनीति छोड़ना पसंद करूंगा लेकिन माफियाओं का इलाज कर दूंगा
सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि गांव में बालू और जमीन हड़पने वाले का इलाज होगा। उन्होंने कहा कि कई लोग गरीब की जमीन हड़पने का काम कर रहा है, इन सारे लोगों का इलाज होगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि राजनीति छोड़ना पसंद करूंगा लेकिन बिहार से माफियाओं को पूर्ण रूप से समाप्त करके ही मानूंगा।
माफियाओं को जेल में बंद होना होगा या बिहार छोड़कर जाना होगा
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में माफियाओं की गु्ंडागर्दी नहीं चलेगी। बिहार में माफियाओं को या तो जेल जाना होगा या तो बिहार छोड़कर जाना होगा।लालू जी के परिवार का मतलब गुंडाराज और भ्रष्टाचार
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार का मतलब है कि गुंडाराज स्थापित करना, कानून तोड़ना और भ्रष्टाचार स्थापित करना है।
यह भी पढ़ें
Tej Pratap Yadav: 'वह ठीक नहीं हैं...', सुशील मोदी से मिलकर भावुक हुए तेज प्रताप, भगवान कृष्ण से की ये प्रार्थनाKK Pathak: केके पाठक के राज में कर रहे थे चालाकी... अब पूरा धंधा ही हो गया चौपट; जानिए क्या है मामला?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।