Samrat Chaudhary: वित्त मंत्री का काम संभालते ही एक्शन में सम्राट चौधरी, बताया- बजट में किन वर्गों का ध्यान रखा जाएगा
Bihar Politics उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को वित्त विभाग के मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। वरीय अधिकारियों के साथ बैठक-संवाद कर वे विभागीय कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। नए वित्तीय वर्ष के बजट पर उनका विशेष फोकस रहा। उन्होंने कहा कि राज्य का अपना राजस्व कैसे बढ़े इसके लिए विशेष रणनीति बनाकर काम किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को वित्त विभाग के मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वरीय अधिकारियों के साथ बैठक-संवाद कर वे विभागीय कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
नए वित्तीय वर्ष के बजट पर उनका विशेष फोकस रहा। जनता के साथ राजकोष के अनुकूल बजट को उन्होंने अभी प्राथमिकता का काम बताया और संबंधित अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिया।
2.61 लाख करोड़ रुपये का बजट
सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि राज्य का अपना राजस्व कैसे बढ़े, इसके लिए विशेष रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष का बजट 2.61 लाख करोड़ का है। बजट में राज्य की हिस्सेदारी कम है।गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा
केंद्रीय करों से राज्य को मिलने वाली राशि पर निर्भरता अधिक है। गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारना सरकार की प्राथमिकता में है। अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की तैयारी भी पूरी है। बजट में समाज के सभी वर्गों के कल्याण व हित का ध्यान रखा जाएगा। भविष्य में वित्त विभाग बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए काम करेगा। उल्लेखनीय है कि सम्राट को वित्त सहित अभी दस विभागों का दायित्व मिला हुआ है।
यह भी पढ़ें
KK Pathak: केके पाठक ने कर दिया वह काम, जो 75 साल में कभी नहीं हो सका, बिहार के बच्चे हमेशा रखेंगे याद
Bihar Politics: नीतीश कुमार के जाने से तेजस्वी यादव को होंगे 5 बड़े फायदे, लोकसभा चुनाव में RJD कर सकती है कमाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।