बिहार में फिर होगा 'खेला'? दिल्ली पहुंचे सम्राट चौधरी; नीतीश कुमार की अग्निपरीक्षा से पहले दे दिया बड़ा बयान
बिहार में नीतीश कुमार 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। उन्होंने बीजेपी और हम के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है। दूसरी ओर राजद भी फ्लोर टेस्ट से पहले पूरी तरह से एक्टिव है। इस बीच नीतीश कुमार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। चौधरी ने कहा है कि राजद विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है।
#WATCH | Delhi: Bihar Deputy CM Samrat Choudhary says, "BJP-JD(U) have absolute majority in Bihar Government. RJD is attempting horse-trading but they don't know that this is democracy. Two parties have formed the government there with the support of HAM. What is the problem… pic.twitter.com/ZQhup4ciVw
— ANI (@ANI) February 5, 2024
'कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं'
कांग्रेस अपने विधायकों को बता रही एकजुट
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ राजग द्वारा डोरे डाले जाने की चर्चा को अफवाह करार देते हुए बिहार कांग्रेस अपने सभी 19 विधायकों को एकजुट बता रही। हालांकि, अपने विधायकों के भूमिगत होने के प्रश्न पर कांग्रेस नेता कन्नी काट जा रहे। जिन विधायकों पर अंगुली खड़ी की जा रही, वे अगर सामने सामने नहीं आ रहे तो पर्दे के पीछे से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे। ऐसे में चर्चाएं सिर चढ़कर बोल रहीं। चर्चा यह भी है कि आलाकमान के निर्देश पर दिल्ली में रोके गए विधायक शिमला और बेंगलुरु पहुंचाए जा रहे। 12 जनवरी को विश्वास मत के दिन उन्हें वहां से सीधे पटना लाया जाएगा।#WATCH | Delhi | Union Minister Giriraj Singh says, "In 2019-20, the people of Bihar gave a mandate to NDA. Nitish Kumar was the CM at that time. The government that was formed in the middle was a loot of the public mandate. Now, we are back in power." pic.twitter.com/PkQwQPS2fL
— ANI (@ANI) February 5, 2024