Move to Jagran APP

बिहार में फिर होगा 'खेला'? दिल्ली पहुंचे सम्राट चौधरी; नीतीश कुमार की अग्निपरीक्षा से पहले दे दिया बड़ा बयान

बिहार में नीतीश कुमार 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। उन्होंने बीजेपी और हम के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है। दूसरी ओर राजद भी फ्लोर टेस्ट से पहले पूरी तरह से एक्टिव है। इस बीच नीतीश कुमार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। चौधरी ने कहा है कि राजद विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है।

By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 05 Feb 2024 04:07 PM (IST)
Hero Image
बिहार में फिर होगा 'खेला'? Nitish Kumar की अग्निपरीक्षा से पहले सम्राट चौधरी ने दे दिया बड़ा बयान
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में नीतीश कुमार 12 फरवरी को अग्निपरीक्षा देंगे। 12 फरवरी को तय हो जाएगा कि कितने विधायक नीतीश के साथ हैं और कितने खिलाफ। अभी तक तो माना जा रहा है कि नीतीश कुमार आसानी से विश्वास मत हासिल कर लेंगे। हालांकि, इस बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दे दिया है।

सम्राट चौधरी ने सोमवार को मीडिया से कहा, "बिहार में बीजेपी और जेडीयू के पास पूर्ण बहुमत है... लेकिन राजद विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है। मगर वो ये बात नहीं जानते कि यह लोकतंत्र है, दो दलों ने 'हम' के समर्थन से वहां सरकार बनाई है।"

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहार में हमें कोई समस्या नहीं है। हमें कांग्रेस पार्टी का वोट नहीं चाहिए। आखिर उनका वोट मांग ही कौन रहा है?

इससे पहले, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विजय कुमार सिन्हा के साथ दिल्ली में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

'कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं'

हैदराबाद के एक निजी होटल में ठहरे बिहार कांग्रेस विधायकों पर गिरिराज सिंह ने कहा, "बिहार में सरकार बन चुकी है और 12 फरवरी को इसकी ताकत पूरी हो जाएगी... कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है और यही कारण है कि उन्होंने अपने विधायकों को हैदराबाद भेजा है।" बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी।

कांग्रेस अपने विधायकों को बता रही एकजुट

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ राजग द्वारा डोरे डाले जाने की चर्चा को अफवाह करार देते हुए बिहार कांग्रेस अपने सभी 19 विधायकों को एकजुट बता रही। हालांकि, अपने विधायकों के भूमिगत होने के प्रश्न पर कांग्रेस नेता कन्नी काट जा रहे। जिन विधायकों पर अंगुली खड़ी की जा रही, वे अगर सामने सामने नहीं आ रहे तो पर्दे के पीछे से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे।

ऐसे में चर्चाएं सिर चढ़कर बोल रहीं। चर्चा यह भी है कि आलाकमान के निर्देश पर दिल्ली में रोके गए विधायक शिमला और बेंगलुरु पहुंचाए जा रहे। 12 जनवरी को विश्वास मत के दिन उन्हें वहां से सीधे पटना लाया जाएगा।

गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

बिहार में सियासी हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि 2019-20 में जनता ने PM मोदी के नेतृत्व में NDA को जीत दिलाई थी, उस समय नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे। उन्होंने बीच में जनाधार का हरण किया था, लेकिन अब फिर हम सत्ता में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार में कर्पूरी सम्मेलन कर 'भारत रत्न' को भुनाएगी BJP, एकमुश्त 36 प्रतिशत वोट बैंक है लक्ष्य

ये भी पढ़ें- 'कुर्सी तो आनी-जानी है...', क्या मंत्री संतोष सुमन ने दे दिया इस्तीफा? सोशल मीडिया पर खुद बताई पूरी सच्चाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।