Move to Jagran APP

Sand Mines: अब बालू लदे ट्रक-ट्रैक्टर को पकड़वाने पर मिलेगा हजारों रुपये का इनाम, नीतीश सरकार ने निकाली गजब की स्कीम

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने शनिवार को बालू घाटों का हेलीकॉप्टर से औचक निरीक्षण किया और अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। सारण जिले से 3000 ट्रक बालू जब्त किया गया और कई गिरफ्तारियां भी हुईं। सरकार ने ट्रक पकड़वाने वाले को 10000 रुपये और ट्रैक्टर पकड़वाने वाले को 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

By Raman Shukla Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 24 Nov 2024 06:06 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
राज्य ब्यूरो, पटना। उप मुख्यमंत्री व खान एवं भूतत्व मंत्री विजय सिन्हा ने शनिवार को बालू घाटों का हेलीकाप्टर से औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई गड़बड़िया सामने आई थी। इसके बाद अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।

इस दौरान सारण जिले के डोरीगंज (छपरा) से 3000 ट्रक बालू यानी 15 लाख सीएफटी बालू जब्त किया गया। यह कार्रवाई अभी भी जारी है। इस कार्रवाई में चार ट्रक, छह ट्रैक्टर एवं जेसीबी के साथ कई गिरफ्तारियां भी हुई है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में रविवार को उप मुख्यमंत्री ने यह जानकारी पत्रकारों को दी।

ट्रक पकड़वाने वाले को 10,000 रुपये मिलेगा इनाम 

उन्होंने कहा कि सरकार ने ट्रक पकड़वाने वाले को 10,000 रुपये और ट्रैक्टर पकड़वाने वाले को 5,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। शीघ्र ही करीब तीन से चार दर्जन ऐसे सामाजिक योद्धाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

सिन्हा ने चेतावनी दी कि यदि अवैध खनन जारी रहा, तो दोषी अधिकारियों और थाने के पदाधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार का उद्देश्य राजस्व की चोरी रोकना और खनन को नियमित करना है। उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टालरेंस नीति के साथ आगे बढ़ रही है।

उप मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि बिहार में ओवर लोडिंग के 90 प्रतिशत की कमी आई है। इससे जहां ट्रक को लाभ हो रहा है वहीं सड़कों की आयु भी बढ़ रही है।

बालू मित्र की जल्द शुरुआत होगी- सिन्हा

प्रश्न के उत्तर में सिन्हा ने कहा कि जो बालू जब्त हुई है उसकी बिक्री लोगों के आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा। जल्द ही बालू के ऑनलाइन बिक्री की व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि बालू की ओवरलोडिंग नहीं होने दिया जाएगा। बालू मित्र की जल्द शुरुआत होगी।

भोजपुर पटना सहित कई जिलों में अवैध कारोबारी को चिह्नित किया गया है। इन्हें कई बार मौका देने के बाद ये नहीं सुधरे हैं। इनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगी।

वहीं जो अधिकारी माफियाओं के साथ मिलकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, उन्हें भी बक्शा नहीं जाएगा। सभी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि, बालू खनन में शामिल पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिस थाने के अंतर्गत अवैध बालू खनन होगा, थाना प्रभारी अगर इसका समर्थन करते हुए पाए गए तो उसकी संपत्ति भी जब्त की जायेगी।

इसके लिए सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा। साथ ही पुलिस द्वारा गाड़ियों से अवैध वसूली को रोकने के लिए यह निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें-

Bihar Sand Mining: बालू में करोड़ों का खेल, माफिया के आगे सिस्टम फेल; देखें कैसे होती है वसूली

Sand Mining: अगले महीने बिहार में शुरू होंगे 217 बालू घाट, खनन विभाग ने जारी किया नया निर्देश; पढ़ें डिटेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।