Bihar: जाति गणना रिपोर्ट पर संजय जायसवाल का मुस्लिम राग, कहा- मुसलमानों को पिछड़ा..., हिंदुओं के साथ अन्याय
Caste Census Report बिहार सरकार ने सोमवार को जाति आधारित गणना रिपोर्ट जारी कर दिया। रिपोर्ट जारी होने के साथ ही इसके समर्थन और विरोध में सियासी बयान भी आने शुरू हो गये हैं। मुस्लिमों को पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने पर संजय जायसवाल ने राज्य सरकार पर ममला बोला है। संजय जायसवाल ने कहा कि ऐसा काम करके बिहार सरकार ने हिंदुओं का अपमान किया है।
By Edited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 03 Oct 2023 12:41 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल का कहना है कि अल्पसंख्यक समाज यानी मुसलमानों को पिछड़ा और अति पिछड़ा का दर्जा देकर हिंदू समाज के इस वर्ग के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अन्याय कर रहे हैं।
जायसवाल ने दावा किया कि बाबा साहब आंबेडकर ने कहा था कि धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता, लेकिन जाति आधारित जनगणना पर गौर करें तो 96 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को पिछड़े और अति पिछड़े का दर्जा देकर हिंदू समाज के वंचित वर्गों के साथ अन्याय हो रहा है।
जायसवाल का दावा- 96 प्रतिशत अल्पसंख्यक को...
उन्होंने कहा कि आज बिहार में सिर्फ कहने के लिए अल्पसंख्यकों के लिए अलग से आरक्षण नहीं है। वास्तविकता यह है कि 96 प्रतिशत अल्पसंख्यक समाज को आरक्षण दे दिया गया है।उन्होंने आगे कहा कि मंडल आयोग ने बहुत ही साफ शब्दों में लिखा था कि हिंदू समाज से जो जातियां मुस्लिम बनी हैं, वही पिछड़ा या अति पिछड़ा का दर्जा पाएंगी।
कहा- ...विदेश से आईं ये जातियां
जायसवाल ने कहा कि शेखौरा, कुलहड़िया, शेरशाहवादी, ठाकुरई जैसी अनेक जातियां जो या तो विदेश से आई हैं या फिर अगड़े समाज से धर्म परिवर्तित हुई हैं। उन सभी को अति पिछड़ा का दर्जा देकर संपूर्ण हिंदू पिछड़ा समाज के साथ हकमारी की गई है।Bihar: राजनीतिक हिस्सेदारी में आगे रहनेवाले भूमिहार सवर्णों में नंबर तीन, जात की सियासत में क्या होगा इसका असर
यह भी पढ़ें: आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।