Sanjay Jha: 'नीतीश कुमार ने मुझे...', जेडीयू की कमान मिलने के बाद संजय झा ने दी पहली प्रतिक्रिया
JDU Meeting बिहार की सियासत एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। इस बार दिल्ली में हो रही जेडीयू की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत नीतीश कुमार ने अपने करीबी नेता संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें जेडीयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है। अब जेडीयू की कमान मिलने के बाद संजय झा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पार्टी सांसद संजय झा (Sanjay Jha) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है।
मैं उनका आभारी हूं और नीतीश कुमार ने बिहार को बदल दिया है। वह चुनाव बिहार में जो हुआ उससे पता चला कि हमने 40 में से 30 सीटें जीतीं, हमने 243 में से 177 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की। उन्होंने नीट पेपर लीक पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने छात्र के करियर के साथ खिलवाड़ किया है, उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उम्मीद है कि बिहार को स्पेशल स्टेटस मिल जाएगा: संजय झा
संजय झा (Sanjay Jha) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा बिहार पर ध्यान दिया है और उम्मीद जताई कि राज्य के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा या पैकेज की पार्टी की मांग पूरी की जाएगी। दिल्ली में हुई बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर और देश भर के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।