Move to Jagran APP

पटना सहित बिहार के छह जिलों के 10 लाख लोगों को मिलेगा पक्‍का मकान, गरीबों को जमीन भी देगी सरकार

पटना प्रमंडल में 15 अगस्त तक 10 लाख गरीबों को मिलेगा पक्का मकान प्रमंडलीय आयुक्त ने समय पर योजना पूरी करने का दिया सख्त आदेश 30 जून तक लाभुकों को मिलेगी सहायता राशि माह के अंत भूमिहीनों को मिलेगी जमीन

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 06:48 AM (IST)
Hero Image
बिहार में गरीबों को घर बनाने के लिए पैसे देगी सरकार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, पटना। बेघर लोगों के लिए खुशखबरी है। 15 अगस्त तक पटना प्रमंडल में 10 लाख लोगों का अपने पक्के घर का सपना साकार हो जाएगा।  माह के अंत तक लाभुकों को सहायता राशि और भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने पदाधिकारियों के साथ बैठक में इस बाबत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन से जनता में संतुष्टि आती है। शिकायत के मामले कम आते हैं। पदाधिकारी समय पर आवास योजना को पूरा करने का लक्ष्य प्राप्त करें। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन डी. ने प्रमंडल के सभी जिलों के प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया। 

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों को पक्का आवास उनकी मूलभूत जरूरत है। अधिनियम के प्रविधानों के तहत जिला पदाधिकारी को सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की सफलता सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा सहित सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, वास भूमि विहीन परिवारों को भूमि की उपलब्धता, आवास प्लस सूची से लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है। अयोग्य लाभुकों को 30 जून तक स्मारित किया जाना है। लंबित इंदिरा आवास की उपलब्धि 24 प्रतिशत रही है। 

'प्रात: संवाद कार्यक्रम' में लाभुकों से वार्ता करें

विभागीय सचिव बालामुरुगन डी. ने कहा कि जून के अंत तक भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध करा दें। 12 महीनों से ज्यादा विलंबित घरों को ग्रामीण राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लें, प्रतिदिन पूर्णता एवं द्वितीय किस्त के भुगतान का नियमित अनुश्रवण करें, 'प्रात: संवाद कार्यक्रम' में लाभुकों से वार्ता करें, खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायतों एवं प्रखंडों की साप्ताहिक समीक्षा करें।

ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन में पटना ने किया उत्कृष्ट कार्य 

आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि पटना जिला द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। पटना माडल अन्य जिलों में भी लागू किया जा सकता है। उन्होंने पटना प्रमंडल का चयन करने के लिए सचिव बालामुरुगन डी. के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।