बिहार के कालेजों में प्राचार्यों के खाली पदों पर जल्द होगी बहाली, शिक्षा विभाग ने मांगी रिक्तियों की सूची
विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कालेजों में विभिन्न पदों की रिक्तियों को जल्द भरने की तैयारी हो रही है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कुलपतियों से कहा है कि सप्ताह भर में रिक्तियों की सूची उपलब्ध कराएं।
By Akshay PandeyEdited By: Updated: Tue, 14 Dec 2021 08:40 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना : Sarkari Naukari News: बिहार के सभी विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कालेजों में विभिन्न पदों की रिक्तियों को जल्द भरने की तैयारी हो रही है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कुलपतियों से कहा है कि सप्ताह भर में रिक्तियों की सूची उपलब्ध कराएं। कालेजों में प्राचार्यों के खाली पदों पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से बहाली होगी। तृतीय श्रेणी के कर्मियों के खाली पदों पर नियुक्ति किसी अन्य आयोग से होगी। इसके लिए लिखित और मौखिक परीक्षा होगी।
हर जिले में अब पीजी की पढ़ाई, मांगा प्रस्ताव अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कुलपतियों को निर्देश दिया कि स्नातक और स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसलिए सरकार प्रत्येक जिला में पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिए विश्वविद्यालयों से जल्द प्रस्ताव भेजें। इसी तरह हर अनुमंडल में स्नातक की पढ़ाई की व्यवस्था हो रही है।
- - कालेजों में प्राचार्यों के खाली पदों पर जल्द ही की जाएगी बहाली
- - शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दिया एक सप्ताह का समय
- - बिहार के विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में रिक्तियों की सूची मांगी
साथ ही, उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात का लक्ष्य राष्ट्रीय औसत स्तर तक ले जाने की तैयारियां सुनिश्चित करें। हर प्रखंड में भी डिग्री कालेज खोले जाने का सुझाव दें। संबद्ध डिग्री कालेजों में भी सीटों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव आना चाहिए और वहां पढ़ाई-लिखाई को बेहतर बनाने में सहयोग करें। कुलपति और प्राध्यापक हमारे रोल माडल हैं। उन्हें अपने कार्य से खुद को रोल माडल साबित करना चाहिए। फिलहाल विभिन्न पदों की रिक्तियों को भरने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कुलपतियों से कहा है कि सप्ताह भर में रिक्तियों की सूची उपलब्ध कराएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।