Patna: 'टाटा बाय-बाय हम चलते हैं...' कहकर युवक ने गंगा नदी में लगा दी छलांग, शव का रेस्क्यू करने में जुटी SDRF
बिहार की राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ ग्वाल टाेली के रहने वाले आकाश कुमार ने गंगा नदी में डूब कर जान दे दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह एक अंत्येष्टि में शामिल होने दीघा घाट गया था। वहां वह अचानक सबके बीच से उठा और टाटा बाय बाय हम चलते हैं... कहकर गंगा नदी में छलांग लगा दी।
By Naki Imam(Phulwari)Edited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 09 Aug 2023 09:35 PM (IST)
पटना, जागरण टीम: बिहार की राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ ग्वाल टाेली के रहने वाले 28 साल के आकाश कुमार ने गंगा नदी में डूब कर जान दे दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह एक अंत्येष्टि में शामिल होने दीघा घाट गया था। वहां वह अचानक सबके बीच से उठा और टाटा बाय बाय हम चलते हैं... कहकर गंगा नदी में छलांग लगा दी।
यह पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से घटा कि आसपास मौजूद लोग युवक को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाये। लोग देखते रह गये और नदी ने पूरी तरह से उसे अपने आगोश में ले लिया। परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने दीघा से गाय घाट तक शव निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन लगाई शव नहीं मिला।
बुजुर्ग की अंत्येष्ठी में शामिल होने आया था युवक
जानकारी के मुताबिक, आकाश गांव के ही बुजुर्ग रामभरोसा राय की मौत के बाद गांव वालों के साथ दीघा घाट पर दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचा था। घाट पहुंचने के कुछ ही देर बाद राहुल ने दीघा घाट पर अचानक से टाटा बाय बाय कहते हुए गंगा नदी में छलांग लगा दी।बुधवार को दोबारा रेस्क्यू शुरू करेगी एसडीआरएफ
मृतक के परिवार वालों ने बताया कि दीघा घाट से खाजेकलां और गायघाट तक बुधवार को एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से नाव के जरिए गंगा नदी में शव की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। अब बुधवार के दिन फिर शव की तलाश में गोताखोर और बिहार एसडीआरएफ की टीम गंगा में उतरेगी। वहीं युवक की इस हरकत से सभी लोग हैरत में हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।