Holi Special Train: आनंद विहार, पुणे व खातीपुरा और टाटा जानें वाली इन ट्रेनों में खाली हैं सीटें, यहां देखें पूरी जानकारी
रेलवे की ओर से होली के उपरांत वापस काम पर जाने वाले यात्रियों के लिए राज्य के विभिन्न शहरों से देश के दूसरे शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है और इन स्पेशल ट्रेनों में अभी भी काफी सीटें खाली पड़ी हैं। इनमें पटना-आनंद विहार दानापुर-आनंद विहार रक्सौल-आनंद विहार गया-आनंद विहार दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल की और जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। Holi Special Train: भारतीय रेल द्वारा होली के बाद चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में अभी भी काफी सीटें खाली हैं। रेलवे की ओर से होली के उपरांत वापस काम पर जाने वाले यात्रियों के लिए राज्य के विभिन्न शहरों से देश के प्रमुख शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जिसमें पटना-आनंद विहार, दानापुर-आनंद विहार, रक्सौल-आनंद विहार, गया-आनंद विहार, दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल प्रमुख हैं।
किस ट्रेन में कितनी सीटे हैं खाली
रेलवे की ओर से पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03255 में अभी भी 388 सीटें खाली हैं। वहीं गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में 356 सीटें उपलब्ध है।गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार में 316 सीटें उपलब्ध हैं। गाड़ी संख्या 03257 में दानापुर-आनंद विहार में 565 सीटें अभी भी खाली हैं। गाड़ी संख्या 05531रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल गाड़ी में 343 सीटें खाली हैं। गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में 97 सीटें खाली हैं।
दानापुर-एलटीटी स्पेशल गाड़ी में एक हजार से अधिक सीटें खाली हैं। यह ट्रेन सात, नौ, 14 एवं 16 अप्रैल को चलाई जाएंगी। मुजफ्फरपुर-पूणे स्पेशल ट्रेन में 203, दानापुर-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन में 394 सीटें उपलब्ध हैं। सहरसा-टाटा स्पेशल गाडी में 360 सीटें उपलब्ध हैं।
दानापुर एवं जयनगर से पूणे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय
भारतीय रेलवे की ओर से दानापुर एवं जयनगर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दानापुर से पुणे के लिए चार अप्रैल को चलाई जाएगी। ट्रेन दानापुर से 21.40 बजे रवाना होगी। जो आरा, बक्सर होते हुए छह अप्रैल को पुणे पहुंचेगी। वहीं जयनगर से पुणे के लिए एक स्पेशल गाड़ी पांच अप्रैल को रवाना की जाएगी।यह गाड़ी दरभंगा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा होते हुए सात अप्रैल को 5.35 बजे पुणे पहुंचेगी। वहीं रेलवे की ओर से एक गाड़ी चार अप्रैल को बरौनी से कोयंबटूर के लिए रवाना की जाएगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चार अप्रैल को चलाई जाएगी।ये भी पढ़ें- Holi Special Train- सहरसा-टाटा स्पेशल ट्रेन में खाली पड़ी हैं सीटें, यहां पढ़ें उपलब्ध बर्थ की जानकारी
जयनगर-पुणे, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर और बरौनी-कोयंबटूर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।