Move to Jagran APP

दानापुर सेना छावनी के बिल्‍कुल पास धमाके से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, पटना पुलिस को फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

Blast Near Army Area बिहार की राजधानी पटना से बिल्‍कुल सटे दानापुर सेना छावनी के पास हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ आर्मी के अफसर भी घटना से चिंतित हैं। जानिए पूरा मामला...

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Mon, 15 Nov 2021 08:48 AM (IST)
Hero Image
दानापुर सैन्‍य छावनी के पास धमाके ने बढ़ाई चिंता। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
पटना, जागरण टीम। Patna, Danapur Bomb Blast: बिहार की राजधानी पटना से बिल्‍कुल सटे दानापुर सेना छावनी के पास हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ आर्मी के अफसर भी घटना से चिंतित हैं। आपको बता दें कि दानापुर सैन्‍य छावनी परिषद क्षेत्र और आम नागरिकों की रिहायशी कालोनियों के बीच कोई फर्क नहीं है। छावनी क्षेत्र की कई सड़कों पर सामान्‍य यातायात होता है। पंजाब और कश्‍मीर में सैन्‍य छावनियों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद दानापुर सैन छावनी क्षेत्र में भी आम लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कुछ कोशिशें हुईं, लेकिन इसका स्‍थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं।

दानापुर में स्कूल के पीछे मकान में बम विस्फोट

आपको बता दें कि दानापुर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर में एक मकान के अंदर रविवार को जोरदार धमाका हुआ था। जनकधारी इंटर स्कूल के पीछे हुए इस धमाके में कई मकानों को नुकसान पहुंचा। जिस घर में धमाका हुआ, उसके मालिक का नाम मोहम्‍मद सुलेमान है। इस घर में उनका बेटा शफीक अहमद रहा करता है। इस घटनास्‍थल और दानापुर सैन्‍य छावनी क्षेत्र के बीच बस एक सड़क का फर्क है।

एटीएस, फोरेंसिक टीम के अलावा सैन्‍य अधिकारी भी पहुंचे

बम ब्लास्ट के बाद एटीएस के अधिकारी घटनास्थल पर घंटों जांच करते रहे। प्रारंभिक जांच में स्‍थानीय पुलिस को आशंका है कि गैस रिसाव से ब्लास्ट हुआ है। हालांकि दूसरी ओर सवाल उठ रहा है कि घटना किचन के बगल में दीवार की दूसरी तरफ हुआ। इस घटना में गैस सिलेंडर और किचन के अन्य सामान जले नहीं हैं। छावनी के बगल में विस्फोट होने के बाद सेना के कुछ जवान भी वहां पहुंचे थे और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस अधिकारियों व जांच टीम से जानकारी ली।

पिछले साल फरवरी में भी हुआ था पटना में ऐसा ही धमाका

दस फरवरी 2020 में गांधी मैदान थाना क्षेत्र के दलदली रोड स्थित एक मकान में जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें सात लोग घायल हो गए थे। हालांकि, जांच के बाद किचन में गैस रिसाव से ब्लास्ट बताया गया, जबकि इस घटना में भी सिलेंडर और पाइप सुरक्षित मिले थे।

पटना पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर की जांच

पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, सिटी एसपी अशोक मिश्र, एएसपी सैयद इमरान मसूद, थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने भी मौके का जायजा लिया। पटना पुलिस प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव की बात कह रही है। एसएसपी ने कहा कि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट की असली वजह स्पष्ट होगी।

शफीक की मां और बेटा घायल, देर तक उठता रहा धुआं

इस ब्लास्ट से शफीक का दो वर्षीय बेटा अब्दुल्ला और उनकी मां जायदा खातून बुरी तरह से जख्मी हो गईं। दोनों का इलाज चल रहा है। शफीक की पत्नी आयशा खातून और एक अन्य शख्‍स भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि धमाके के बाद इलाके में काफी देर तक धुआं उठता रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।