Bihar News: BJP सांसद और अधिकारी के बीच तू-तू मैं-मैं, छठ घाट की हालत देख हुए आगबबूला; सुना दिया ये फरमान
Bihar News भाजपा सांसद रामकृपाल यादव शुक्रवार को घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वह रामजीचक से निरीक्षण करने निकले। शाहपुर घाट जाने के रास्ते के पास गढ्ढा देखकर उन्होने नाराजगी व्यक्त की। इसे सही कराने को लेकर उन्होंने आरसीडी विभाग के अधिकारी को फोन लगा दिया। घाट की हालत को लेकर अधिकारी और सांसद के बीच जमकर बहस हो गई।
By Brij Bihari MishraEdited By: Mohit TripathiUpdated: Fri, 17 Nov 2023 07:15 PM (IST)
संवाद सहयोगी दानापुर (पटना)। छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। छठ घाटों को सुसज्जित करने की भी तैयारी अपने अंतिम चरण में है। इस बीच, भाजपा सांसद रामकृपाल यादव शुक्रवार को राजधानी में दानापुर के घाटों का निरीक्षण करने निकले हुए थे।
रामकृपाल यादव दानापुर से निरीक्षण करने निकले थे। इसी दौरान, शाहपुर घाट जाने के रास्ते के पास बड़े-बड़े गड्ढ़ों देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
गढ्ढों को सही कराने के लिए सांसद ने आरसीडी विभाग के अधिकारी को फोन घुमा दिया। हालांकि उनकी शिकायत पर अधिकारी ने कोई तवज्जो नहीं दी। घाट को लेकर फोन पर ही सांसद और अधिकारी के बीच जमकर तू-तू, मै-मै हो गई।
जिला अधिकारी से की शिकायत
इसके बाद सांसद ने उक्त अधिकारी को लेकर जिला अधिकारी से शिकायत की। साथ ही, छठ व्रत को देखते हुए गड्ढा ठीक कराने की बात कही। इसके बाद रामकृपाल यादव की शिकायत पर संज्ञान लिया गया, जिसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने घाट के पास स्थित इन गढ्ढों की मरम्मत कराई।
दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे रास्ते के गढ्ढे
सनद हो कि पेयजल आपूर्ति को लेकर दो-तीन साल पहले शाहपुर-दाउदपुर मार्ग एनएच-30 पर गड्ढा करके तीन जगह पर पाइप को पार कराया गया था। उस समय से आज तक इसे ठीक नहीं कराया गया था। यह आज भी गड्ढा बना हुआ है।शाहपुर में छठ पर्व में घाट पर अर्ध्य देने हजारों व्रती जाते हैं। ऐसे में मुख्य मार्ग पर बना गढ्ढा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने कार्यपालक पदाधिकारी को कमियो को पूरा करने का निर्देष दिया। इस दौरान अजीत यादव भाई सनोज यादव ब्रजेश कुमार सिंह मनोज मास्टर पार्षद राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।यह भी पढ़ें: KK Pathak सर देखिए... BPSC पास करने के बाद झोपड़ी में योगदान दे रहे शिक्षक, सोशल मीडिया पर Video Viral
'चाची और भाभी ने मेरे पति को मारकर जला दिया', रोती-बिलखती बीवी ने बताया कैसे एक मेमने का विवाद बन गया जानलेवा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।